17 जून से विद्यालय का संचालन साढ़े दस बजे तक
सीवान : भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप को देखते हुए जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा. मंगलवार को डीएम की सहमति से डीइओ चंद्रशेखर राय ने इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया है. डीइओ द्वारा जारी निर्देश के बाद अब जिले में 17 जून को प्राथमिक […]
सीवान : भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप को देखते हुए जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा. मंगलवार को डीएम की सहमति से डीइओ चंद्रशेखर राय ने इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया है. डीइओ द्वारा जारी निर्देश के बाद अब जिले में 17 जून को प्राथमिक व मध्य विद्यालय खुलेंगे.
पूरे जून माह तक सभी प्रारंभिक विद्यालय सुबह साढ़े छह से साढ़े दस बजे तक चलेंगे. बतादें कि ग्रीष्मावकाश के उपरांत पहले दिन 10 जून को विद्यालय खुले थे. ऐसे में छोटे- छोटे बच्चों को मुश्किल से स्कूल जाना पड़ा. भीषण गर्मी व तपती धूप के कुप्रभाव से कतिपय बच्चे विद्यालय प्रांगण में बेहोश हो गये थे.
जिसकी सूचना संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से अधिकारियों को समर्पित किया गया था. जिसको लेकर छात्रहित में पठन-पाठन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़ सके. हालांकि विद्यालय अवकाश अवधि में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी विद्यालय में बने रहेंगे एवं छात्रवृत्ति व पुस्तक क्रय आदि कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे.