ट्रैक्टर पलटने से किशोर की मौत

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग के पडवां मठिया मस्जिद के पास मंगलवार की देर रात बरातियों भरा ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं करीब डेड़ दर्जन बराती घायल हो गये. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया के वीरबल यादव के पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 4:08 AM

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग के पडवां मठिया मस्जिद के पास मंगलवार की देर रात बरातियों भरा ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं करीब डेड़ दर्जन बराती घायल हो गये.

मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया के वीरबल यादव के पुत्र सुजीत कुमार यादव (13 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि घटना के बाद ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल, सीवान पहुंचाया गया. सभी घायल भटवलिया गांव के ही बताये जाते हैं.
रात में बरात से लौट रहा था ट्रैक्टर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया के ध्रुप भगत के बेटे नारद भगत की बरात 11 जून को गोपालगंज के देवापुर गयी थी. कुछ बराती वापस घर लौट रहे थे कि देर रात को बड़हरिया थाना क्षेत्र के पड़वां मठियां मस्जिद के पास ट्रैक्टर पलट गया. ग्रामीणों ने ट्रॉली में दबे बरातियों को निकाला व घटना की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल, सीवान भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version