बेटी की ससुराल गृह प्रवेश में जा रहे पिता की मौत, कोहराम
सीवान/कुचायकोट : स्थानीय थाने के बंजरिया गांव के समीप सासामुसा-सेमरा पथ पर गुरुवार को कमांडर जीप के पलटने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. वहीं, अन्य चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत अधेड़ शिवशंकर प्रसाद चौरसिया, सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाने के सादीपुर गांव का निवासी था. वहीं, घायल यात्रियों में […]
सीवान/कुचायकोट : स्थानीय थाने के बंजरिया गांव के समीप सासामुसा-सेमरा पथ पर गुरुवार को कमांडर जीप के पलटने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. वहीं, अन्य चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत अधेड़ शिवशंकर प्रसाद चौरसिया, सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाने के सादीपुर गांव का निवासी था. वहीं, घायल यात्रियों में गोपालपुर थाने के खालगांव की शिवानी कुमारी, पूर्णिमा देवी, बंजरिया गांव के पितांबर मांझी व चालक फिरोज अंसारी शामिल हैं.
इन्हें इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां घायल पितांबर मांझी की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि कमांडर जीप गोपालगंज से राजापुर जा रही थी.
इसी जीप में अन्य यात्रियों के साथ सवार होकर शिवशंकर प्रसाद चौरसिया अपनी बेटी की ससुराल रामपुर खरेया में गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने जा रहे थे. जीप जैसे ही बंजरिया गांव के समीप पहुंची कि आगे से अचानक एक ट्रैक्टर के आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे शिवशंकर प्रसाद चौरसिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद से चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कमांडर जीप के साथ ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाने लायी.