ऑर्केस्ट्रा देखने के विवाद में मारपीट, 12 लोग घायल

गड़खा : कदना में रविवार की देर रात ऑर्केस्ट्रा में नाच देखने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में उत्तर कदना के तारकेश्वर राम, उमेश राम, कामेश्वर राम और वैधनाथ राम, सोनू सागर, अवधेश राम, धर्मेंद्र कुमार राम, मंटू कुमार, सुभाष राम तथा दक्षिण कदना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 5:04 AM

गड़खा : कदना में रविवार की देर रात ऑर्केस्ट्रा में नाच देखने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में उत्तर कदना के तारकेश्वर राम, उमेश राम, कामेश्वर राम और वैधनाथ राम, सोनू सागर, अवधेश राम, धर्मेंद्र कुमार राम, मंटू कुमार, सुभाष राम तथा दक्षिण कदना के बालेश्वर सिंह और तारकेश्वर सिंह, देवोत्तम सिंह समेत अन्य लोग शामिल हैं.

सभी का इलाज सीएचसी में हुआ. वहीं दो लोगों का पटना में इलाज चल रहा है. मामले ने सुबह काफी उग्र रूप धर लिया. एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट की गयी. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये.
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह समेत गड़खा कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहीं इस मामले में एक पक्ष के घायल अवधेश राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें कहा कि हमारी भतीजी की शादी में आॅर्केस्ट्रा हो रही थी. उस दौरान गांव के ही गौतम कुमार, उत्तम कुमार, बिट्टू कुमार, पिंटू कुमार, रितेश कुमार, अमरेश कुमार, राजन कुमार, विकेश कुमार, कौशल कुमार, रोहित कुमार, सुधीर कुमार, ऋतिक कुमार साह सभी आकर नर्तकी से अश्लील हरकत व छेड़खानी करने लगे.
मना करने पर जाति सूचक गाली देते हुए मुझे लाठी, डंडा, रॉड, चाकू और ईंट के टुकड़े से मारने लगे. बचाव करने आये हमारे भतीजा धर्मेंद्र कुमार राम, मंटु कुमार राम और सोनू सागर को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट के क्रम में उक्त लोगों ने मेरे गले से सोने की चेन छीन ली एवं बरात में आये मेहमानों की बाइक, कुर्सी, जेनेरेटर और मरकरी को भी तोड़फोड़ पर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष से भी थाने में आवेदन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version