सीवान :ट्रक की ठोकर से हॉकर की गयी जान
सीवान : मुफस्सिल थाने के श्यामपुर-भंटापोखर गांव के पास सोमवार की अहले सुबह हॉकर की मौत ट्रक की ठोकर से हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवान-मैरवा मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. भंटापोखर -श्यामपुर गांव के हॉकर खूबलाल यादव साइकिल से पेपर लाने भंटापोखर गांव स्थित सेंटर पहुंचे थे. इसी दौरान मैरवा की […]
सीवान : मुफस्सिल थाने के श्यामपुर-भंटापोखर गांव के पास सोमवार की अहले सुबह हॉकर की मौत ट्रक की ठोकर से हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवान-मैरवा मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन किया.
भंटापोखर -श्यामपुर गांव के हॉकर खूबलाल यादव साइकिल से पेपर लाने भंटापोखर गांव स्थित सेंटर पहुंचे थे. इसी दौरान मैरवा की तरफ से सीवान जा रहे ट्रक ने सड़क किनारे पेपर उठा रहे हॉकर को ठोकर मार दी. इससे उसकी मौत हो गयी. गांव के लोगों का कहना था कि लगातार मुख्य पथ पर ब्रेकर नहीं होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसका निर्माण जरूरी है.