एक दर्जन थानाध्यक्षों पर शो-कॉज
सीवान : मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने क्राइम मीटिंग किया. इस दौरान एसपी ने बारी-बारी से एक-एक थाना के अपराध की समीक्षा की और निष्पादित किया गया कांडों के ब्योरा की जानकारी ली. पूर्व की बैठक में दिये गये टास्कों का जिन थानाध्यक्षों ने बेहतर ढंग से पालन […]
सीवान : मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने क्राइम मीटिंग किया. इस दौरान एसपी ने बारी-बारी से एक-एक थाना के अपराध की समीक्षा की और निष्पादित किया गया कांडों के ब्योरा की जानकारी ली. पूर्व की बैठक में दिये गये टास्कों का जिन थानाध्यक्षों ने बेहतर ढंग से पालन किया था उन्हें एसपी ने प्रोत्साहित किया.
तो जिन लोगों ने काम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने का काम किया था उन्हें चेतावनी दी गयी. एसपी ने बैठक के दौरान एक दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों से शो-कॉज भी किया है. इसमें दरौली, ददौंदा, सिसवन, गुठनी सहित अन्य थानाध्यक्ष शामिल है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में लगातार लूट, चोरी सहित अन्य घटनाएं बढ़ गयी है.
उनसे शो-कॉज में पूछा गया है कि क्यों नहीं आप पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाये. थानेदारों को कहा कि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहें. ड्यूटी में लापरवाही बतरने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. नियमित वाहन चेकिंग और पेट्रोलिंग होती रहनी चाहिए. फरार अपराधियों को गिरफ्तारी में तेजी लाये. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करेंगे.