सीवान : शुक्रवार को जेपी चौक पर जन अधिकार छात्र एवं युवा परिषद के इन नेताओं ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया. इसके बाद प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के कारण मुजफ्फरपुर में बच्चों की चमकी बुखार से मौत हो चुकी है.
Advertisement
चमकी से मौत की अनदेखी के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन
सीवान : शुक्रवार को जेपी चौक पर जन अधिकार छात्र एवं युवा परिषद के इन नेताओं ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया. इसके बाद प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के कारण मुजफ्फरपुर में बच्चों की चमकी बुखार […]
इधर औरंगाबाद में लू लगने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा था कि अस्पताल बनेगा. 16 जून को फिर मुजफ्फरपुर पहुंचे तो कहा कि 100 बेड का अस्पताल बनेगा, जब पांच साल में 100 बेड का अस्पताल नहीं बना तो इन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री से मांग करते है कि सभी जिलों में सदर अस्पताल में 200 बेड का अलग से अस्पताल का निर्माण हो जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो. साथ ही चमकी बुखार व लू से मरे हुये व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल 25 लाख का मुआवजा दिया जाय. मौके पर अरविंद यादव, गुफरान अहमद सिद्दीकी, अमित कुमार यादव, बबलू यादव, अहमद आजाद सिद्दीकी, आदित्य कुमार, सौरव यादव, मुन्ना यादव सहित सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement