कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का बना ले आउट, काम शुरू
महाराजगंज : शहर से रोजाना निकल रहे कचरे को उपयोगी बनाकर आर्थिक सुधार के लिए महाराजगंज नगर पंचायत कचरा डंपिंग व प्रोसेसिंग का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड 14 में चयनित स्थल पर शुक्रवार को इंजीनियर द्वारा लेआउट किया गया. प्लांट निर्माण का कार्य शुक्रवार से शुरु कर […]
महाराजगंज : शहर से रोजाना निकल रहे कचरे को उपयोगी बनाकर आर्थिक सुधार के लिए महाराजगंज नगर पंचायत कचरा डंपिंग व प्रोसेसिंग का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड 14 में चयनित स्थल पर शुक्रवार को इंजीनियर द्वारा लेआउट किया गया. प्लांट निर्माण का कार्य शुक्रवार से शुरु कर दिया गया. एक माह में यह प्लांट बन कर तैयार हो जाएगा.
कचरा प्रोसेसिंग प्लांट सात लाख की लागत से निर्मित होगा. इसके लिए महाराजगंज के कार्यपालक पदाधिकारी व निर्माण के अन्य संबंधित अधिकारियों ने स्थल पर लेआउट का कार्य पूरा कर लिया. इसे पूरा कर लेने के बाद कचरा डंपिंग के लिए कटवार व फेत्तेपुर में स्थल चयन किया गया है. प्रोसेसिंग प्लांट के संबंधित अधिकारियों ने रामपाली वार्ड 14, कापियां निजामत में गैरमजरूआ आम जमीन चिह्नित किया है.
इओ अरविंद कुमार ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर छह माह में सभी चयनित स्थानों पर यह बनकर तैयार होगा. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि डंपिंग किये गये कचरे को सीधे प्रोसेसिंग प्लांट में लाया जायेगा. उन्होंने बताया कि बनने वाले प्रोसेसिंग प्लांट मॉडल के तौर पर होगा. दूसरे फेज में शहर के अन्य वार्डों को प्लांट से जोड़ने की योजना है.
ईओ ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड आठ स्थित कपिया जागीर में प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की योजना बनायी गयी है. इसके लिए खाता 153, सर्वे 821, 219, खाता 84, सर्वे 955 में दो एकड़ जमीन चिह्नित कर लिया गया है. जल्द से जल्द वहां आगे की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो अन्य जगहों पर भी ऐसी प्लांट की संख्या बढ़ायी जायेगी.
निर्मित खाद से नप को होगी आमदनी
नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जमा किये गये कचरे को सीधे प्रोसेसिंग प्लांट तक लाया जायेगा. इससे खाद बनेगा. जिससे किसानों को फायदा होगा. इससे नगर पंचायत को आमदनी भी बढ़ेगी. मौके पर नप के मन्नु सिंह, विजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे.