profilePicture

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

सीवान/दरौंदा : थाना क्षेत्र के बगौरा मठ के पूर्व शुक्रवार की देर शाम ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतक चालक बगौरा निवासी महंगू महतो हैं. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष हैं. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर बगौरा मठ की तरफ से पूरब जा रहा था. तभी बांध से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 1:07 AM

सीवान/दरौंदा : थाना क्षेत्र के बगौरा मठ के पूर्व शुक्रवार की देर शाम ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतक चालक बगौरा निवासी महंगू महतो हैं. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष हैं. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर बगौरा मठ की तरफ से पूरब जा रहा था. तभी बांध से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गयी.

चालक गाड़ी में ही दब गया. जिससे घटना स्थल पर ही चालक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने चालक को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला. दुर्घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष भगवान तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की सात पुत्री हैं.
जिनमें से एक कि शादी हो चुकी हैं. पत्नी सरस्वती देवी और सभी बेटियां फुट फुट कर रो रही हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही संगे संबंधी भी मृतक के घर पहुंचकर सांत्वना दी. घटना की जानकारी मिलते ही शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के बाद से परिजनों का रो रो का बुरा हाल हुआ हैं.
अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज : नौतन. थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव से एक किशोरी का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में किशोरी के पिता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इसे लेकर किशोरी के पिता ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपने 17 वर्षीय पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है . इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version