पूर्व डीइओ विश्वनाथ प्रसाद की हादसे में मौत, शोक की लहर

सीवान : सीवान के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा की सड़क हादसे में मौत की सूचना पर विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी. पूर्व डीइओ उस समय हादसे का शिकार हो गये. जब वे मंगलवार की देर शाम नवादा से गया कार से टिकारी के रानीगंज में भगिनी की शादी में परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 6:37 AM

सीवान : सीवान के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा की सड़क हादसे में मौत की सूचना पर विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी. पूर्व डीइओ उस समय हादसे का शिकार हो गये. जब वे मंगलवार की देर शाम नवादा से गया कार से टिकारी के रानीगंज में भगिनी की शादी में परिवार के साथ शिरकत करने जा रहे थे. आराम करने के लिए कार को गया में रामपुर थाना क्षेत्र स्थित गार्डन क्रेन स्कूल के पास रोके थे. जहां क्रेन की चपेट में आ गये. हादसे के वक्त उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

साथ में सफर कर रही पत्नी सुधा देवी ने बताया कि घटना में उनकी बेटी प्रीति कुमारी भी घायल हो गयी. वे मूल रूप से नवादा जिले के मिर्जापुर लाइनपार मोहल्ले के रहने वाले थे. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने क्रेन में आग भी लगा दिया था. पत्नी सुधा देवी ने बताया कि गया में देर रात गार्डन के पास सड़क किनारे आराम करने के लिए गाड़ी खड़ी किये.
उसी दौरान पीछे से आ रहे एक क्रेन ने पूर्व डीइओ को चपेट में ले लिया. हादसे के वक्त क्रेन उन्हें घसीटते हुए करीब 100 मीटर दूर तक ले गया.
बहुआयामी प्रतिभा के थे धनी : 15 फरवरी 2016 से 28 फरवरी 2017 तक सीवान में डीइओ के पद पर कार्य करने वाले विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. उन्हें चलंत विद्यालय के रूप में जाना जाता था. 1991 में नवादा में पोस्टिंग के समय ट्रेन से आने जाने के दौरान फ्री में सामान बेचने वाले को पढ़ाना शुरू किया. इनको लोग चलंत विद्यालय का मास्टर भी कहते थे. वह मूल रूप से बच्चों को उनके अधिकार व कर्तव्य की जानकारी देते हुए उसके बारे में बताते थे.
सीवान में साथ में काम करने वाले मातहत कर्मी उमेश उपाध्याय, विक्रांत कुमार, रंजीत कुमार, रमन कुमार, पंकज कुमार, विश्वमोहन कुमार, अजय कुमार पंड़ित ने बताया कि वे सबको साथ में लेकर चलने में विश्वास करते थे. उनके असामयिक मौत पर डीइओ चंद्रशेखर राय, डीपीओ अमरेंद्र कुमार मिश्र, दिलीप कुमार सिंह व मो. असगर अली ने शोक व्यक्त किया है. वहीं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष दीनानाथ पांडेय, प्रधान सचिव राम प्रवेश सिंह, विश्वमोहन कुमार सिंह, कुमार राज कपूर टीपू ने शोक व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version