सीवान : एडीजे चार रामायण राम की अदालत में वशिंद्र दत्त पांडेय हत्या के मामले में समस्तीपुर व गोपालगंज जेल से कक्ष पाल गवाही देने के लिए मौजूद थे. लेकिन मंडल कारा द्वारा अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां व चंदन सिंह को न्यायालय में प्रस्तुत करना था, लेकिन दोनों आरोपितों को भागलपुर केंद्रीय कारा में विधि व्यवस्था को लेकर रखा गया है.
Advertisement
कुख्यात लड्डन मियां और चंदन सिंह की नहीं हुई गवाही
सीवान : एडीजे चार रामायण राम की अदालत में वशिंद्र दत्त पांडेय हत्या के मामले में समस्तीपुर व गोपालगंज जेल से कक्ष पाल गवाही देने के लिए मौजूद थे. लेकिन मंडल कारा द्वारा अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां व चंदन सिंह को न्यायालय में प्रस्तुत करना था, लेकिन दोनों आरोपितों को भागलपुर केंद्रीय कारा में […]
जहां से कोर्ट के आदेश के बाद भी गवाह प्रस्तुत नहीं हो सके. इस मामले में समस्तीपुर के मुख्य कक्ष पाल कुशेंद्र सिंह व गोपालगंज मंडल कारा के उच्च कक्ष पाल धर्मेंद्र कुमार न्यायालय में गवाही के लिए मौजूद थे. लेकिन दोनों अभियुक्तों के न्यायालय में नहीं उपस्थित होने के कारण दोनों गवाह लौट गये.
बताते चले कि हुसैनगंज थाना के मड़कन निवासी अविनाश कुमार पांडेय ने अपने आवेदन में कहा था कि 19 दिसंबर 2017 को मेरे पिता वशिंद्र दत्त पांडेय घर से डयूटी के लिए मंडल कारा सीवान साइकिल से जा रहे थे कि जुड़कन भेड़िहारी टोला स्थित कोचिंग सेंटर के सामने अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. अपराधी दो बाइकों पर सवार थे. गोली लगने के बाद हम दोनों भाई प्राइवेट जीप से लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मेरे पिता मंडल कारा में चार वर्ष से पदस्थापित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement