Loading election data...

चोरी की 13 बाइकों साथ सीवान का पांच चोर यूपी में गिरफ्तार

जिले के पांच मोटरसाइकिल की चोरों को यूपी पुलिस ने धर दबोचा हैं. रविवार को देवरिया जिले की श्रीरामपुर थाना पुलिस टीम को सूचना मिली की चोरी के मोटरसाइकिल के साथ युवक आ रहे हैं.तभी बैकुण्ठपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान 3 मोटरसाइकिल पर सवार कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:00 PM

सीवान: जिले के पांच मोटरसाइकिल की चोरों को यूपी पुलिस ने धर दबोचा हैं. रविवार को देवरिया जिले की श्रीरामपुर थाना पुलिस टीम को सूचना मिली की चोरी के मोटरसाइकिल के साथ युवक आ रहे हैं.तभी बैकुण्ठपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान 3 मोटरसाइकिल पर सवार कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.जिसमे जिले के नौतन थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी अभिषेक सिंह , शाहपुर निवासी राजू यादव, सगरा निवासी अमरजीत कुमार,सेमरिया निवासी विशाल कुमार, सरोज कुमार और देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के अघवा निवासी विवेक कुमार शामिल हैं.गिरफ्तार लोगो के पास से पुलिस ने जांच के दौरान चार पेटी शराब, एक द कट्टा ,दो जिंदा गोली और तीन बाइक बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल से बिहार में शराब तस्करी का कार्य किया जाता था तथा ग्राहक मिलने पर चोरी की मोटरसाइकिल को भी बेच देते थे.वही उनके निशान देही पर पुलिस ने प्रतापपुर चीनी मिल के पीछे स्थित झरही नदी के किनारे छुपा कर रखी गई और 10 मोटर साइकिल बरामद किया गया. श्रीरामपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया की इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता की जा रही है.इन सभी को जेल भेज दिया गया हैं.थाना प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया की गिरफ्तार दो चोर राजू यादव और अभिषेक पर बिहार के नौतन चोरी ,लूट और शराब के मामले 2021 और 2022 में नौतन थाना में दर्ज हैं.इधर बरामद बाइक के संबंध में पुलिस बिहार के सीवान,छपरा और गोपालगंज में जाकर जांच करेंगी.

Next Article

Exit mobile version