सीवान में वशी अहमद हत्याकांड के गवाह की गोली मारकर हत्या
एसपी ने लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड हसनपुरा (सीवान) : एमएचनगर थाने के पियाउर गांव निवासी सह आजाद ईंट भट्ठे के संचालक वशी अहमद हत्याकांड के गवाह सह उनके भतीजे की अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने ईंट भट्ठे पर पहुंच इस घटना को अंजाम दिया. […]
एसपी ने लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड
हसनपुरा (सीवान) : एमएचनगर थाने के पियाउर गांव निवासी सह आजाद ईंट भट्ठे के संचालक वशी अहमद हत्याकांड के गवाह सह उनके भतीजे की अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने ईंट भट्ठे पर पहुंच इस घटना को अंजाम दिया. वशी अहमद के भतीजे को दो गोली मारने के बाद अपराधियों ने बम से भी हमला किया. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. गोली व बम चलने की आवाज सुन मजदूर व अन्य भागते हुए पहुंचे, तो देखा कि अली अहमद खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरे पड़े.इसके बाद उनकी मौत हो गयी.
इधर, घटना की सूचना पर एमएचनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. यह देख लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस को वहां से पीछे हटना पड़ा. इसके बाद आंदर थाने की पुलिस के साथ इंस्पेक्टर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गये. मृतक के परिजन मुखिया पति अबरे आलम पर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे.
गौरतलब हो कि एमएच नगर थाने के पियाउर गांव निवासी सह आजाद ईंट भट्ठा के संचालक वशी अहमद की 16 जनवरी, 2016 में हत्या कर दी गयी थी. उनकी हत्या भूमि विवाद व आपसी वर्चस्व को लेकर हुई थी.
अपराधियों ने गोली मार कर उनकी हत्या की थी. उनके भतीजा अली अहमद के फर्द बयान पर हुसैनगंज/एमएच नगर कांड संख्या 14/16 के तहत तत्कालीन मुखियापति अबरे आलम सहित अन्य चार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में अली अहमद मुख्य गवाह थे. इधर सूचना के एमएचनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार मौके पर पहुंचे, तो लोग आक्रोशित हो गये. उनका आक्रोश देख थानाध्यक्ष को मौके से हटना पड़ा. वहीं, एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया.