प्रसव करवाने आयी महिला की मौत

सीवान : सदर अस्पताल में सोमवार की शाम प्रसव का कराने आयी महिला की उपचार के अभाव में मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल के महिला वार्ड में जमकर हंगामा किया. मृत महिला का नाम रिंकी देवी है जो जीबी नगर थाने के चौधरी टोला निवासी करण बांसफोर की पत्नी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 12:51 AM

सीवान : सदर अस्पताल में सोमवार की शाम प्रसव का कराने आयी महिला की उपचार के अभाव में मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल के महिला वार्ड में जमकर हंगामा किया.

मृत महिला का नाम रिंकी देवी है जो जीबी नगर थाने के चौधरी टोला निवासी करण बांसफोर की पत्नी थी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि एक बजे प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने मरीज को सदर अस्पताल के महिला कक्ष में भर्ती कराया. जांच के बाद महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि कुछ समय इंतजार कीजिए डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में सिजेरियन कर रही हैं. महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने परिजनों को आश्वस्त किया कि नार्मल प्रसव हो जायेगा.
शाम करीब 6:00 बजे जब महिला की हालत बिगड़ी तब महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने तुरंत सिजेरियन करने की सलाह दी तथा दवा पर्ची पर लिख दिया. परिजनों ने बताया कि सिजेरियन के लिए उन लोगों ने करीब सत्रह सौ रुपये की दवा बाजार से खरीद कर लाया. दवा जाने के बाद मरीज की हालत और बिगड़ गयी तथा कुछ मिनट में उसने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के अभाव में उनके मरीज की मौत हुई है. इस संबंध में परिजनों ने सिविल सर्जन डॉ अशेष कुमार से शिकायत की. उन्होंने मृत महिला को ले जाने के लिए अस्पताल से नि:शुल्क शव वाहन उपलब्ध करा दिया.

Next Article

Exit mobile version