274 बोतल दूषित पानी जब्त, पांच गिरफ्तार
सीवान : रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार के निर्देश के आलोक में सोमवार को प्लेटफॉर्म तथा ट्रेनों में घाटिया क्वालिटी के मिनरल वाटर बेचने वालों के खिलाफ एक साथ छापेमारी की. रेलवे सुरक्षा बल सीवान पोस्ट के निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने इस दौरान सहरसा से नयी दिल्ली को जाने वाली 12565 बिहार […]
सीवान : रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार के निर्देश के आलोक में सोमवार को प्लेटफॉर्म तथा ट्रेनों में घाटिया क्वालिटी के मिनरल वाटर बेचने वालों के खिलाफ एक साथ छापेमारी की. रेलवे सुरक्षा बल सीवान पोस्ट के निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने इस दौरान सहरसा से नयी दिल्ली को जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में छापेमारी किया.
छापेमारी के दौरान रसोई यान से कुछ बरामद नहीं हुआ. लेकिन विभिन्न कोच के सीटों के नीचे रखे करीब 150 बोतल घाटिया पानी के साथ एक वेंडर को गिरफ्तार किया. इसके बाद सीवान जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर छापेमारी कर चार लोगों को124 बोतल पानी के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये वेंडरों में नगर थाने के दक्षिण टोला निवासीमो
. रफीक, सारण जिले के डेरनी निवासी बलिंदर पांडेय, छपरा के भगवान बाजार थाने के जितेंद्र कुमार, सारण जिले के रसुलपुर का धर्मेंद्र प्रसाद, हाजीपुर जिले के वैशाली का विजय कुमार शामिल है. निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में वेंडरों को रेल नीर की बेचना है. इसकी उपलब्धता नहीं होने पर गुणवता वाला मिनिरल वाटर किन ले या एक्वा फिना ही बेचना है.
लेकिन अधिक फायदे कमाने के चक्कर में वेंडरों द्वारा घाटिया गुणवता वाले मिनिरल वाटर बेंचे जाने की शिकायत रेलवे सुरक्षा बल को मिली थी. उन्होंने बताया कि आरपीएफ के सरुखा आयुक्त अतुल कुमार तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय के निर्देशन में आज ऑपरेशन थ्रस्ट चलाया गया.
छापेमारी मे 254 बोतल घाटिया पानी के साथ पांच वेंडरों को पकड़ा गया. सभी को मंगलवार को रेज मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा. छापेमारी में ओपी सिंह,सुरेंद्र कुमार चौहान,श्री निवास, अजीत मिश्रा,रामाकांत मिश्रा, कांस्टेबल महेश सिंह, राजेश कुमार, विकास कन्नौजिया आदि ने सहयोग किया.