profilePicture

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

सीवान : सोमवार की दोपहर नगर के बबुनिया रोड में प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ डंडा चलाया गया. इस दौरान बबुनिया मोड़ से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू हुई जो आगे तक जारी रहा. इस तरह से अतिक्रमण पूरे शहर से आगे भी हटाया जायेगा. यह अतिक्रमण हटाने का कार्य सदर एसडीएम संजीव कुमार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 12:58 AM

सीवान : सोमवार की दोपहर नगर के बबुनिया रोड में प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ डंडा चलाया गया. इस दौरान बबुनिया मोड़ से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू हुई जो आगे तक जारी रहा. इस तरह से अतिक्रमण पूरे शहर से आगे भी हटाया जायेगा. यह अतिक्रमण हटाने का कार्य सदर एसडीएम संजीव कुमार व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में चलाया गया.

जानकारी अनुसार दोपहर में प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क पर उतरा. पूरी तैयारी से साथ आये प्रशासन के लोगों ने पहले तो लोगों को अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी .लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू की.
इसके बाद जेसीबी से सड़क किनारे बनी गुमटी, झोंपड़ी आदि हटानी शुरू की. इस अभियान के तहत सड़क के आसपास दुकान के लिए बनी झोंपड़ियां भी गिरा दी गयी. चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. एसडीएम ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. वहीं शहर के कई होंर्डिग को भी हटा दिया गया.
कुछ लोग तो अतिक्रमण हटाने वाले टीम को देखते ही अपना ठेला व दुकान के आगे लगे शेड को उखाड़ने में जुट गये थे. लेकिन, इस टीम की अनदेखी करने वाले दुकानदारों को उनकी अनदेखी महंगा पड़ गया.
दुकानदार के द्वारा लगाये गये शेड को जेसीबी से उखाड़ फेंका गया. इधर अतिक्रमण हटाने के दौरान बबुनिया रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार भी लग गयी.
इससे लोगों को स्टेशन के तरफ जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं सड़क पर माल वाहक वाहन खड़ा करने वालों को हटाया गया तथा दुबारा वाहन खड़ा करने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. सड़क पर दुकान लगाने वालों को दुबारा दुकान लगाने पर सामान जब्त करने की चेतावनी दी गयी.
ट्रैफिक इंचार्ज साहजहां खान ने बताया कि वाहन चालक अपने दो पहिया व चार पहिया सड़क किनारे लगाकर चले जाते थे.लेकिन अब जो भी वाहन बेकाम सड़क किनारे दिखेगी उस वाहनों पर कार्रवाई करते हुए चलन भी काटा जायेगा. मौके पर सदर सीओ श्यामाकांत प्रसाद के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहें.

Next Article

Exit mobile version