स्टेशन के एप्रोच मार्ग पर कठिनाई झेल रहे लोग
दाउदपुर (मांझी) : पूर्वोत्तर रेलवे के दाउदपुर स्टेशन का एप्रोच मार्ग आज भी विकास के लिए मुहताज है. इससे होकर क्षेत्र के सैकड़ों परिवार गांव से पहुंच स्टेशन पर प्रतिदिन आने और जाने के लिए आवागमन करते हैं. इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि एक तरफ एनएच 531 छपरा-सीवान मुख्य […]
दाउदपुर (मांझी) : पूर्वोत्तर रेलवे के दाउदपुर स्टेशन का एप्रोच मार्ग आज भी विकास के लिए मुहताज है. इससे होकर क्षेत्र के सैकड़ों परिवार गांव से पहुंच स्टेशन पर प्रतिदिन आने और जाने के लिए आवागमन करते हैं. इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि एक तरफ एनएच 531 छपरा-सीवान मुख्य मार्ग तो दूसरे तरफ ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी दाउदपुर स्टेशन के आसपास की कच्ची सड़क लोगों के लिए असुरक्षित महसूस होती है.
मालूम हो कि स्टेशन से उत्तरी छोर मुख्य मार्ग महज 500 मीटर तथा उत्तरी छोर 700 मीटर कच्ची सड़क है जो पिचीकरण व जीर्णोद्धार से आज वंचित है. ग्रामीणों का कहना है कि अप और डाउन में एक्सप्रेस ट्रेन, मेल ट्रेन तथा सवारी गाड़ी करीब दो दर्जन का ठहराव इस स्टेशन पर होता है जिस पर सवार यात्रियों को अपने गंतव्य पर जाने और आने में परेशानी झेलनी पड़ती है.
खासकर बरसात के दिनों में स्टेशन मार्ग पर पैदल व छोटे-बड़े वाहनों का चलना भी दुश्वार होता है. वहीं स्थानीय बाजार के व्यवसायियों द्वारा उक्त स्टेशन से जुड़ने वाली एप्रोच सड़क के लिए स्थानीय सांसद व विधायक से कई बार मांग की. लेकिन जनप्रतिनिधियों ने भी इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किया. इससे लोगों में मायूसी व नाराजगी देखी जा रही है.
वहीं बरसात के शुरुआती दौर में पक्की सड़क कर अभाव में लोग अपने गंतव्य पर जाने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीण सह व्यवसायियों में दिलीप प्रसाद, टिंकू वर्णवाल, विजेंदर वर्णवाल, प्रकाश गुप्ता, हरिमोहन, राजकुमार प्रसाद, बुचुन प्रसाद, कन्हैया यादव, हरेराम प्रसाद, नागमणि शर्मा, हरिशंकर प्रसाद, उमाशंकर महतो, सोनू वर्णवाल बबिता देवी आदि लोगों ने रेल विभाग व जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण सड़क और एनएच मार्ग से दाउदपुर स्टेशन को जोड़ने के लिए अपील की है.