अंचल निरीक्षक ने हलका कर्मचारी को दी धमकी
नौतन : थाना क्षेत्र के नौतन अंचल निरीक्षक सह हल्का कर्मचारी द्वारा चार्ज लेने-देने के मामले को लेकर अपने ही अंचल के हल्का कर्मचारी को मोबाइल पर गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में क्षेत्र के खाप बनकट पंचायत के हल्का कर्मचारी दीनानाथ भगत ने […]
नौतन : थाना क्षेत्र के नौतन अंचल निरीक्षक सह हल्का कर्मचारी द्वारा चार्ज लेने-देने के मामले को लेकर अपने ही अंचल के हल्का कर्मचारी को मोबाइल पर गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में क्षेत्र के खाप बनकट पंचायत के हल्का कर्मचारी दीनानाथ भगत ने नौतन थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की.
उनका आरोप है कि आठ जुलाई 2019 को मोबाइल नंबर 7970640905 समय 6.40 मिनट से लगातार सात बजकर तीन मिनट तक फोन से गाली-गलौज देते हुए अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी कृष्णा प्रसाद गुप्ता ने मेरी मां को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए कहा कि तुम नौतन हल्का का चार्ज मांग रहा है, तुम्हें गोली मार दूंगा.
क्या है पूरा मामला
दीनानाथ भगत नौतन अंचल में संविदा पर बहाल खाप बनकट पंचायत के हल्का कर्मचारी है. अंचल निरीक्षक कृष्णा प्रसाद गुप्ता का सीवान जिले के हुसैनगंज अंचल में स्थानांतरण हो चुका है. वहीं सीओ रवींद्र मिश्र द्वारा चार्ज लेने का आदेश निर्गत किया जा चुका है कि अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी कृष्णा प्रसाद गुप्ता अपना प्रभार 24 घंटा के अंदर प्रभार देना सुनिश्चित करें.
वहीं दीनानाथ भगत को कृष्णा प्रसाद गुप्ता से प्रभार प्राप्त कर अंचल कार्यालय को सूचित करें, परंतु चार्ज न देकर गोली मारने-मरवाने की धमकी दी जा रही है. इस संबंध में थानाप्रभारी आरके मंडल ने कहा अभी मुझे आवेदन प्राप्त नहीं हो सका है आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. जब अंचल निरीक्षक कृष्णा प्रसाद गुप्ता से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद था.