पुलिये का नाला खोलवाने की मांग को ले ग्रामीणों का हंगामा

रघुनाथपुर : जिले में पांच दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बरसात के पानी का निकास नहीं होने के चलते वह लोगों के घरों में घुसने लगा है. जिससे ग्रामीण परेशान हो चुके है. गुरुवार को बरसात का पानी घर में घुसता देख आक्रोशित ग्रामीणों ने रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य सड़क को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 5:26 AM

रघुनाथपुर : जिले में पांच दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बरसात के पानी का निकास नहीं होने के चलते वह लोगों के घरों में घुसने लगा है. जिससे ग्रामीण परेशान हो चुके है.

गुरुवार को बरसात का पानी घर में घुसता देख आक्रोशित ग्रामीणों ने रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य सड़क को मुरारपट्टी गांव के कृषि फार्म हाउस के पास जाम कर दिया. इसके बाद गांव के चारों तरफ के पुल, पुलिया को खुलवाते हुए नालों की सफाई की मांग करने लगे.
बरसात के बीच ग्रामीण आवागमन ठप कर मांग को पूरा करने की मांग कर रहे थे. इधर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गयी. ग्रामीणों का कहना था कि जगह-जगह पुल व पुलिया को जाम कर दिया गया है. जिससे बरसात का पानी निकल नहीं पा रहा है. इसी बीच स्थानीय सीओ देवनारायण झा किसी गांव की समस्या को निपटारा कर लौट रहे थे उन्हें देख ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया.
इसके बाद पास में मौजूद पुलिया जो भरी पड़ी थी उसके पास ले जाने लगे. परंतु सीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र पुलिया को खोलवा दिया जायेगा. इसके बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. इधर सूचना पर थाना प्रभारी अभिमन्यू कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद अवागमन सुचारू रुप से बहाल हो सका.

Next Article

Exit mobile version