सीवान : संदेहास्पद चमकी बुखार ने आठ वर्षीय बच्चे की जान
गुठनी (सीवान) : गुठनी के बिहारी गांव के एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत शुक्रवार देर रात संदेहास्पद चमकी बुखार के कारण इलाज के क्रम में गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में हो गयी. बच्चे के शव को शनिवार अहले सुबह उसके घर बिहारी बुजुर्ग लाया गया. परिजनों के विलाप से एक तरफ जहां माहौल […]
गुठनी (सीवान) : गुठनी के बिहारी गांव के एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत शुक्रवार देर रात संदेहास्पद चमकी बुखार के कारण इलाज के क्रम में गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में हो गयी. बच्चे के शव को शनिवार अहले सुबह उसके घर बिहारी बुजुर्ग लाया गया. परिजनों के विलाप से एक तरफ जहां माहौल गमगीन हो गया. गांव में ज्योंही खबर मिली कि मौत का कारण चमकी बुखार है तो सभी लोग दहशत में आ गये. हालांकि मौत चमकी से ही हुआ है. इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.