व्यवसायी से तीन लाख रुपये ठगे

सीवान : नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड में हार्डवेयर व्यवसायी के साथ एक व्यक्ति पुलिस अधिकारी बनकर सोमवार की सुबह तीन लाख की ठगी कर ली. घटना के बाद मामला व्यवसायियों के बीच आग की तरह फैल गयी. घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी गांव निवासी चंद्रसेन गुप्ता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2019 5:53 AM

सीवान : नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड में हार्डवेयर व्यवसायी के साथ एक व्यक्ति पुलिस अधिकारी बनकर सोमवार की सुबह तीन लाख की ठगी कर ली. घटना के बाद मामला व्यवसायियों के बीच आग की तरह फैल गयी. घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी गांव निवासी चंद्रसेन गुप्ता का पुत्र लोकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अपनी मैजिक गाड़ी से सीवान खरीदारी करने के लिए सुबह आठ बजे सीवान पहुंचे. जिसके बाद बबुनिया मोड़ पहुंचते ही एक व्यक्ति उनके गाड़ी को हाथ देकर रुकवाया. उनसे पूछा कि टर्न लाइट क्यों नहीं जला कर घूम रहे हो.

उसके बाद वह व्यक्ति उनके गाड़ी में बैठ कर उन्हें पुलिस का धौंस दिखाते हुए फाइन करने की बात कहते हुए हॉस्पिटल रोड के तरफ सोमानी भवन के सामने गाड़ी को खड़ा करा दिया. उसके बाद उस व्यक्ति ने लोकेश कुमार से गाड़ी के सारे पेपर और क्या करने सीवान आया है, इसकी जानकारी लेने लगा.
साथ ही साथ लोकेश कुमार के पॉकेट और झोले में रखे रुपये की जांच करने लगा. लोकेश कुमार ने बताया कि गाड़ी पकड़ने और पुलिस का धौंस दिखा कर उस व्यक्ति ने सारे रुपये झोले में इकट्ठा करा लिया. उस अज्ञात व्यक्ति ने बोला कि बड़हडिया स्टैंड में साहब बैठे हैं.
वहां जाकर एक सौ रुपये का फाइन कटा कर आओ. लोकेश कुमार ने बताया कि दुकान में काम करने वाले एक स्टाफ सचिन कुमार को गाड़ी में बैठा कर फाइन कटाने के लिए चले गये. इतनी देर में वह व्यक्ति रुपये लेकर वहां से भाग निकला. इस पूरी घटना की जानकारी गल्ला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शारदा प्रसाद सहित अन्य व्यवसायियों को हुई.
जिसके बाद पीड़ित व्यवसायी लोकेश कुमार गला संघ के अध्यक्ष पवन कुमार, शंकर, गौरव गुप्ता, श्यामलाल, दीपक कुमार थाने में आकर इस मामले की जानकारी दी. व्यवसायियों का कहना है कि यह व्यक्ति इसके पहले भी कोई ऐसे लोगों के साथ ठगी कर चुका है. पुलिस का धौंस दिखाते हुए लोगों से रुपये लेकर भाग चुका है. नगर थाने की पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version