आठ वाटर प्लांटों पर नप का चला डंडा, लटकेंगे ताले
सीवान : नगर पर्षद ने कार्रवाई करते हुए शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आठ वाटर प्लांटों डंडा चलाया. मामले में कार्रवाई करते हुए नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने इन्हें बंद करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुशंसा की है. नप की कार्रवाई में जिन वाटर प्लांट को बंद करने का निर्णय लिया गया […]
सीवान : नगर पर्षद ने कार्रवाई करते हुए शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आठ वाटर प्लांटों डंडा चलाया. मामले में कार्रवाई करते हुए नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने इन्हें बंद करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुशंसा की है. नप की कार्रवाई में जिन वाटर प्लांट को बंद करने का निर्णय लिया गया है, उनके द्वारा तय समय सीमा तक नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया है.
वहीं जिस वाटर प्लांट के संचालकों द्वारा नोटिस का जवाब दिया गया है, उसकी जांच कमेटी बनाकर करायी जायेगी. बताते चलें कि सीवान शहरी क्षेत्र में तेजी से गिर रहे भू-जल स्तर को रोकने के लिए नगर परिषद ने वार्डवार टैक्स कलक्टर से वाटर प्लांटों की सूची तलब किया था.
इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने सभी वार्ड में संचालित हो रहे आरओ प्लांट की जांच कर संग्रहकर्ताओं के माध्यम से करायी. रिपोर्ट आने के बाद 10 जून को नगर पर्षद के साधारण बैठक में अवैध रूप से चल रहे आरओ प्लांट को बंद करने का निर्णय लिया गया था. इस निर्णय के बाद शहर के आरओ प्लांट संचालकों में हड़कंप मच गया था.
इसके बाद 26 वाटर प्लांट को नोटिस जारी करते हुए तय समय सीमा तक अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया था. जिसके आलोक में 18 वाटर प्लांट संचालकों ने अपना जवाब नप का भेज दिया. जबकि आठ संचालकों ने नोटिस का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा. जिसके बाद नप के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने इन्हें बंद करने की अनुशंसा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा है.
इन वाटर प्लांट में लटकेंगे ताले
1. अमृत नीर, प्रो. अजय सिंह चर्च के सामने महादेवा
2. जल वाटर प्लांट अमर चौधरी नयी बस्ती महादेवा
3. कूल मिनरल वाटर बड़हरिया स्टैंड के पास सीवान
4. गायत्री जल मुन्ना कुमार सलेमपुर महादेवा
5. गंगोत्री नीर, प्रमोद तिवारी फतेहपुर सीवान
6. गुड्डु बाबू, अड्डा नंबर दो बबुनिया रोड सीवान
7. सूरभी नीर, नागेंद्र यादव चीनी मिल के पास
8. सूरभी नीर , नागेंद्र यादव टुनटुन बाबू के पेट्रोल पंप के पास छपरा रोड
नगर पर्षद की साधारण बैठक में वाटर प्लांट बंद करने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत कार्रवाई करते हुए 26 के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया. जिसके आलोक 18 ने ही अपना पक्ष रखा. जबकि आठ ने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे बंद करने की अनुशंसा अनुमंडल पदाधिकारी से की गयी है.
अजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद सीवान