मोबाइल पर दी जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

सीवान : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला निवासी शारिक जफर गनी ने नगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि इस्माइल शहीद रोड निवासी आदिल रशीद ने अपने मोबाइल से मारने की धमकी देते हुए कहा है कि सिसवन ढाला पर आओ तो हम बताते है. जब मैं अपने ड्यूटी समाप्त कर बड़े भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 1:28 AM

सीवान : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला निवासी शारिक जफर गनी ने नगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि इस्माइल शहीद रोड निवासी आदिल रशीद ने अपने मोबाइल से मारने की धमकी देते हुए कहा है कि सिसवन ढाला पर आओ तो हम बताते है.

जब मैं अपने ड्यूटी समाप्त कर बड़े भाई आसिफ जफर गनी के साथ सिसवन ढाला पर पहुंचे तो राशिद शिबली, शाद राशिद के साथ-साथ 20 से 25 लोग के साथ मिलकर अपने-अपने हाथ में लिए लाठी डंडा के साथ घेर कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान सोने की चेन व तीन हजार रुपये छीन लिया गया. इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गयी.
मारपीट करने का लगाया आरोप : सीवान. शहर के पुरानी किला निवासी मंसूर आलम ने नगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि मैं अपने पुत्र फैज मंसूर का नामांकन कराने के लिए जेडए इस्लामिया महाविद्यालय आया था. इसी दौरान एक कर्मचारी ने जान से मारने की कोशिश किया. जब मैने अपने मित्र बबलू खां को फोन कर बुलाया तो वे बाहर लेकर आये. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version