मालगाड़ी के आगे कूद युवक ने दी जान

सीवान : सीवान जंकशन के आंदर ढाला ओवरब्रिज के नीचे गुरुवार को पूर्वाह्न् करीब नौ बजे जीरादई से सीवान आ रही मालगाड़ी के आगे कूद कर एक युवक ने जान दे दी. मौके पर युवक का एक वोटर आइडी कार्ड बरामद हुआ है, जिसमें युवक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के देईपुर गांव निवासी सुनील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

सीवान : सीवान जंकशन के आंदर ढाला ओवरब्रिज के नीचे गुरुवार को पूर्वाह्न् करीब नौ बजे जीरादई से सीवान आ रही मालगाड़ी के आगे कूद कर एक युवक ने जान दे दी. मौके पर युवक का एक वोटर आइडी कार्ड बरामद हुआ है, जिसमें युवक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के देईपुर गांव निवासी सुनील कुमार सिंह के रूप में की गयी.

उधर घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों को भीड़ एकत्रित हो गयी और रेलवे ट्रैक पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया. आश्चर्य यह रहा कि घटना की जानकारी तत्काल ही स्टेशन अधीक्षक जेएन प्रसाद और जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा को दी गयी, लेकिन करीब दो घंटे बीतने के बाद भी घटना स्थल पर कोई नहीं पहुंचा.

उल्लेखनीय है कि सीवान जंकशन से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर ही यह घटना घटी. उधर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन बिना पुलिस को घटना की सूचना दिये ही शव को बोरे में रख कर भाग खड़े हुए. समाचार प्रेषण तक युवक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था.

जीआरपी के जवान शव की तलाश में इधर- उधर भटक रहे थे. जीआरपी को घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा देने के बाद भी जीआरपी इसलिए मौके पर नहीं पहुंची कि उसे रेलवे से मेमो नहीं मिला था.

क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक

मैंने जीआरपी को सूचना दी थी,लेकिन जब मौके पर जीआरपी पहुंची तो घटना स्थल पर लाश नहीं थी.

जेएन प्रसाद, स्टेशन
अधीक्षक, सीवान

क्या कहते हैं जीआरपी प्रभारी

जब रेलवे ने मेमो दिया ही नहीं तो हम क्या बताएं कि मालगाड़ी की चपेट में आये युवक की लाश कहां गयी. मेमो मिला नहीं था, तो जीआरपी से किसी को घटना स्थल पर भेजने का सवाल ही नहीं खड़ा होता. हमलोगों को नहीं पता नहीं कहां गयी लाश.
मनोज कुमार सिन्हा
जीआरपी प्रभारी.

Next Article

Exit mobile version