profilePicture

बिहार : दहेज में बाइक नहीं देने पर नवविवाहिता की हत्या, सात मार्च 2019, को हुई थी शादी

सीवान:बिहारमें गोपालगंज जिला के धर्म परसा गांव निवासी स्व. उमा शंकर यादव की पत्नी भागरती देवी ने गोरेयाकोठी में अपने पुत्री की मौत मामले में आवेदन दी है. जिसमें कहा है कि मेरे पुत्री की शादी सात मार्च 2019 को गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्दी गांव निवासी लाल किशुन यादव के पुत्र संदीप कुमार यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 5:20 PM
an image

सीवान:बिहारमें गोपालगंज जिला के धर्म परसा गांव निवासी स्व. उमा शंकर यादव की पत्नी भागरती देवी ने गोरेयाकोठी में अपने पुत्री की मौत मामले में आवेदन दी है. जिसमें कहा है कि मेरे पुत्री की शादी सात मार्च 2019 को गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्दी गांव निवासी लाल किशुन यादव के पुत्र संदीप कुमार यादव से हुई थी. लेकिन, दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण मेरे पुत्री की गला दबा कर हत्या कर दिया गया. इसके अलावा शव को जला भी दिया गया.

इसकी खबर हमलोगों को सुरहिया गांव निवासी भोज यादव के माध्यम से मिली तो हमलोग अपने बेटी रबिता कुमारी के घर लद्दी पहुंच कर जानकारी ली. यहां आने के बाद मालूम चला कि मेरी बेटी की हत्या 11 अगस्त को कर दी गयी है. हत्या के मामले में मां भागरती देवी के आवेदन देकर लाल किशुन यादव, संदीप कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव, जगदीश यादव, आरती देवी, शांति कुमारी, लाल बहादूर यादव को आरोपित किया गया है. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गये है.

Next Article

Exit mobile version