सीवान : पेंशन प्राप्त कर रहे बुजुर्गों को हर साल जीवन प्रमाणपत्र संबंधित बैंक शाखा में जमा करना होता है. ताकि, इसके माध्यम से उसे अगले साल भी पेंशन की राशि बिना किसी बाधा के मिल सके. इससे यह भी पता चल जाता है कि पेंशनधारी जीवित है या उसकी मौत हो चुकी है.
Advertisement
वृद्ध पेंशनधारियों का 10 रुपये में बनने लगा जीवन प्रमाणपत्र
सीवान : पेंशन प्राप्त कर रहे बुजुर्गों को हर साल जीवन प्रमाणपत्र संबंधित बैंक शाखा में जमा करना होता है. ताकि, इसके माध्यम से उसे अगले साल भी पेंशन की राशि बिना किसी बाधा के मिल सके. इससे यह भी पता चल जाता है कि पेंशनधारी जीवित है या उसकी मौत हो चुकी है. इस […]
इस प्रमाणपत्र को बनाने में पहले काफी परेशानी होती थी. जबकि कई लोगों की मृत्यु हो जाने के बाद भी पेंशन का लाभ गैर कानूनी तरीके से उनके परिवार वाले उठा रहे थे. इसकी खास वजह यह थी कि जीवन प्रमाणपत्र बनाने में पेंशनधारियों का कोई भी बायोमेट्रिक नहीं लगता था.
इसकी शिकायत भी कई बार मिली थी, लेकिन इसकी पहचान के लिए अब तक कोई भी प्रक्रिया कारगर साबित नहीं हो पाई थी. अब यह काम गांव के सीएससी को मिल गया है. कोई भी बुजुर्ग वहां पहुंच कर दस रुपये में जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे.
पेंशन धारी की जीवित होने की नहीं हो पाती थी पहचान : सरकार कई योजना के तहत वृद्ध के खाते में पेंशन भेजती है. पर इस कार्य के लिए कोई मॉनिटरिंग सिस्टम अभी तक कारगर साबित नहीं हो पाया था. जिससे पेंशन पाने वाले व्यक्तियों के जीवित होने का प्रमाण मिल सके.
इस कारण कई लोग एक से अधिक पेंशन के साथ मृत्यु के बाद भी उनके परिवार वाले चुपके से इसका लाभ उठा रहे थे. लेकिन यह सुविधा आने के बाद ऐसे लोगों पर विभाग कार्रवाई करेगी और जीवन प्रमाणपत्र नहीं जमा होने के बाद उनकी पेंशन बंद हो जायेगी.
सभी सीएससी में बनने लगा जीवन प्रमाणपत्र
जिले भर के लगभग सभी सीएससी केंद्रों में जीवन प्रमाणपत्र बनने का कार्य शुरू हो गया है. जिसके लिए सीएससी ने सभी केंद्र को इसके निर्माण के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध करा दी है. जिसके तहत पेंशनधारियों की पहचान कर बुर्जुगों का प्रमाणपत्र बना सकें. इसके एवज में पेंशनधारियों को संचालक को दस रुपये ही देना है. जबकि यह सुविधा प्रखंड के आरटीपीएस कांउटर में मुफ्त में मिलेगा.
प्रमाणपत्र बनाने के लिए तीन कागजात जरूरी
वृद्ध को काउंटर पर तीन कागजात आधार कार्ड, पेंशन से संबंधित कागजात व बैंक डिटेल्स कॉपी लेकर जाना है. इसके बाद अपने अंगूठे का निशान लगाना होगा. इसके बाद ही आधार कार्ड में अंकित डिटेल्स के आधार पर संचालक को जानकारी दिखने लगेगी. इसके बाद संचालक पेंशन धारी की तस्वीर का मिलान करके डिटेल्स को सबमिट कर देंगे.
बोले पदाधिकारी
सीएससी जिला प्रबंधक एन ए हासमु ने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र के लिए पेंशन लेटर, आधार, बैंक डिटेल्स लेकर सीएससी केंद्र पर जाने के बाद कर्मचारी जीवन प्रमाण पत्र बना देंगे. इसके लिए सीएससी कर्मचारी को दस रुपये का शुल्क देना होगा.
एनए हासमु, जिला प्रबंधक सीएससी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement