संत मौनिया बाबा मेले का हुआ उद्घाटन

महाराजगंज : उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले का उद्घाटन गुरुवार की देर शाम स्थानीय विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा व नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू देवी ने राजेंद्र चौक स्थित मेला नियंत्रण कक्ष में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. इसके साथ ही इस मेले की धूम शुरू हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 1:04 AM

महाराजगंज : उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले का उद्घाटन गुरुवार की देर शाम स्थानीय विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा व नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू देवी ने राजेंद्र चौक स्थित मेला नियंत्रण कक्ष में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. इसके साथ ही इस मेले की धूम शुरू हो गयी.

दीप प्रज्वलन के पूर्व से ही हजारों की संख्या में दर्शक डटे थे. साथ ही जय मौनिया बाबा व जय महावीर के जयघोष से वातावरण गूंज उठा. विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि 96 वर्षों से लगने वाले इस मेले का आयोजन होता आ रहा है.
यह मेला शांति एवं सद्भाव का प्रतीक है. इस मेले को देखने के लिए अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल से काफी संख्या में लोग आते हैं. एसडीओ मंजीत कुमार ने मेला देखने आये लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे के साथ मेला संपन्न करने में सहयोग करें.
एसडीपीओ हरीश शर्मा ने कहा कि मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात की गयी है. साथ ही 20 मोटरसाइकिल दस्ता, दो वाच टावर, 25 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है. यदि कोई शरारती तत्व कुछ गलती करते है तो वे सीसीटीवी कैमरे में कैद किये जायेंगे. विधायक, एसडीओ व एसडीपीओ ने शहीद स्मारक, मौनीया बाबा स्थल व नखास चौक स्थित मेला नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया.
इस मौके पर बीडीओ नंदकिशोर साह, कार्यपालक पदाधिकारी शिव कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया, नप अध्यक्ष मंजू देवी, मेला प्रबंधन समिति के सचिव ई. अशोक कुमार गुप्ता, प्रो. सुबोध कुमार सिंह, प्रो. अभय कुमार सिंह, रामाशंकर प्रसाद, प्रकाश सिंह, संतोष कुमार गुडु, अभय कुमार सिंह, शक्ति शरण, हरिशंकर आशीष, मोहन कुमार पद्माकर, रिज्जवानुल्लाह, संजय सिंह, ई.प्रमोद रंजन आदि उपस्थित थे.
मेले में झांकियों ने सबका मन मोहा
महाराजगंज : मौनिया बाबा मेले को लेकर गुरुवार की रात यहां जगह-जगह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जो आकर्षण का केंद्र रहा. शहर के नया बाजार में शिव शक्ति सेवा मंडल ने अमरनाथ के बाबा बर्फानी, काजी बाजार में भारत माता, पुरानी बाजार में शिव पार्वती, शिव मंदिर पर राधा-कृष्ण, पकवा इनार पर वृंदावन की तर्ज पर कला प्रदर्शनी, कपड़ा हट्टी में जानवरों का कला प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही. वहीं रात्रि आठ बजे नागाजी के मठ पर भगवान महावीर की पूजा-अर्चना के साथ ही रात्रि 12.30 बजे से शहर के अखांड़े का प्रदर्शन किया गया.
शहर के अखाड़ों में प्रधान अखाड़ा नागाजी का मठ, काजी बाजार का अखाड़ा, मोहन बाजार का अखाड़ा, सिहौता प्रधान अखाड़ा, शिव मंदिर का अखाड़ा, पसनौली नवलपुर इंदौली के अखाड़ा को रात्रि तक प्रदर्शन होता रहा है. वहीं जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, बीडीओ नंदकिशोर साह,सर्किल इंस्पेक्टर वाहीद नट, थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया अलग-अलग मेला नियंत्रण कक्ष में जमे रहे.
कहीं खिचड़ी और कहीं हलुए का प्रसाद िकया गया वितरण, भक्तों की लगी भीड़
मेले के जुलूस की रात्रि अमरनाथ बर्फानी की हलुआ प्रसाद के रूप में लोगों को दी जा रही थी. आयोजन समिति के सदस्यों ने पूरी रात प्रसाद का वितरण किया. साथ ही पीने के पानी का भी प्रबंध किया गया थे. मेला देखने आये लोग इस व्यवस्था से काफी खुश थे.
कैंप में जमे रहे एसडीओ और सब डिविजनल पुिलस ऑफिसर
नियंत्रण कक्ष में एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, बीडीओ नंदकिशोर साह, इंस्पेक्टर वाहीद नट,थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया, प्रबंधन समिति के सचिव ई. अशोक कुमार गुप्ता,प्रो. सुबोध कुमार सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे.
बिजली विभाग रहा मुस्तैद
मेले को ले बिजली विभाग की ओर से व्यवस्था चाक चौबंद थी. इससे शहर से लेकर गांवों से मेला देखने वाले लोग काफी खुश थे. सहायक विद्युत अभियंता शकील अहमद एवं कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार ने पूरे रात शहर में घूम-घूम तारों का निरीक्षण करते रहे और बिजली मिस्त्री को कई निदेश देते रहे

Next Article

Exit mobile version