खाता खुलवाने मुख्य डाकघर पहुंचे हजारों लोग

सीवान : डाक विभाग ने बड़े जोर- शोर से पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की लेकिन आम बैंकों की तरह पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रति आम जनता का रुझान बहुत नहीं दिखा. पोस्ट पेमेंट बैंक को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए डिपार्टमेंट ने अजीब पहल की है. गांव देहात में लोगों के बीच यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 12:46 AM

सीवान : डाक विभाग ने बड़े जोर- शोर से पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की लेकिन आम बैंकों की तरह पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रति आम जनता का रुझान बहुत नहीं दिखा. पोस्ट पेमेंट बैंक को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए डिपार्टमेंट ने अजीब पहल की है.

गांव देहात में लोगों के बीच यह बात फैलायी गयी है कि पोस्ट ऑफिस में खाता खुलेगा तो नरेंद्र मोदी पैसे भेजेंगे. अब लोगों का क्या पैसे के नाम पर सैकड़ों महिलाएं पुरुष बच्चे खाता खुलवाने सीवान मुख्य डाकघर पहुंचने लगे हैं.
4:00 बजे सुबह से ही सैकड़ों लोगों की लंबी कतार खाता खुलवाने के लिए लग रही है. और तो और पोस्ट पेमेंट बैंक में भी गजब की दिलचस्पी दिखाते हुए सुबह 8:00 बजे के पहले ही अपने ब्रांच का शटर खोल दे रहा है. दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से खाता खुलवाने पहुंची महिलाओं से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खाते में मोदी पैसा डालेंगे.
उनसे पूछा गया कि यह पैसा कौन देगा कैसे देगा. उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. वहीं दूसरी ओर डाक अधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कैसा खाता खुल रहा है लेकिन सुबह 4:05 बजे से ही सैकड़ों लोग खाता खुलवाने पहुंच जा रहे हैं. वहीं पोस्ट पेमेंट बैंक यह कर्मचारी से इस संबंध में पूछा गया तो उसने कहा कि ज्यादा- से- ज्यादा खाता खुल जायेगा.
इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विभिन्न तरह की योजनाओं की राशि प्राप्त करने में सुविधा होगी. जब उनसे पूछा गया कि मोदी पैसा कैसे देंगे उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. योजनाओं के पैसे में खाते में आयेंगे. पोस्ट पेमेंट बैंक मैं ज्यादा- से- ज्यादा खाता खुलवाने के लिए जिस तरह का प्रचार- प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है. वह बेहद शर्मनाक भी है और ग्रामीणों को भ्रम में डालने वाला भी.

Next Article

Exit mobile version