जक से स्टूडियो का शटर उठाकर दो लाख की चोरी
सीवान : नगर थाने के आंदर ढाला स्थित विशाखा स्टूडियो से चोरों ने मंगलवार की रात्रि साढ़े छह हजार नकदी सहित तकरीबन दो लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी दुकानदार को बुधवार की सुबह तक हुई, जब वह दुकान खोलने आया. मजे की बात यह है कि चोरों ने […]
सीवान : नगर थाने के आंदर ढाला स्थित विशाखा स्टूडियो से चोरों ने मंगलवार की रात्रि साढ़े छह हजार नकदी सहित तकरीबन दो लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी दुकानदार को बुधवार की सुबह तक हुई, जब वह दुकान खोलने आया.
मजे की बात यह है कि चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए न तो स्टूडियों का शटर तोड़ा न ही ताला काटा. बल्कि चोरों ने जक लगाकर शटर उठा दिया और घुसकर नकदी सहित सामान की चोरी कर ली. मामले में पीड़ित दुकानदार ने नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा जांच की. एक पखवारे के भीतर नगर थाना क्षेत्र में चोरी की यह तीसरी घटना है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार की रात्रि आंदर ढाला स्थित विशाखा स्टूडियो के मालिक अजय कुमार देर शाम तकरीबन आठ बजे स्टूडियो बंद कर घर चला गया.
स्टूडियो बंद करने के दौरान मालिक ने शटर गिराकर उसमें ताला जड़ दिया. इधर उसी रात्रि चोरों ने स्टूडियो का शटर बिना ताला काटे जक लगाकर उठा दिया. बतौर दुकानदार जब आदमी के स्टूडियो में घुसने लायक जगह बन गया, तो चोरों ने अंदर प्रवेश कर एक लैपटॉप, कैमरा, हार्ड डिस्क, सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर व कैश काउंटर में रखी नकदी 63 सौ रुपये की चोरी कर ली.
इतना ही नहीं चोरों ने बगल की मोबाइल दुकान में भी चोरी का प्रयास किया. इसके लिए भी चोरों ने शटर उठाने का प्रयास किया. सफल नहीं होने पर चोरों ने मोबाइल दुकान के पीछे स्थित मालिक विकास साह के कमरे में बाहर से ताला जड़ दिया. घटना के दौरान विकास साह उसी में सोया था.
इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने के एएसआइ बलि राय ने घटना की जांच की. वहीं चोरी मामले में विशाखा स्टूडियो के मालिक अजय कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मुकदता दर्ज कराया है. साथ ही उक्त चोरी गये सामान का भी जिक्र किया है. चोरी गये सामान की कीमत तकरीबन दो लाख रुपये बतायी गयी है. इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित ने बताया कि चोरी मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
ट्रेन में चोरी की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार
सीवान. राजकीय रेल पुलिस ने मैरवा स्टेशन पर ट्रेन में चोरी की योजना बनाने के क्रम में एक अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधी का नाम मन्नू सांईं है जो मैरवा थाने के मिसकरहीं निवासी मंटू सांईं का पुत्र है. जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि मंगलवार की रात्रि 7:45 बजे गिरफ्तार अपराधी ट्रेन में चोरी की योजना बना रहा था. उसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि उसके पर्स से दो विलकिंशन ब्लेड का टुकड़ा, एक साधारण चाकू तथा 150 रुपया नकद बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व में यह इस थाने के कांड संख्या 47/17 एवं 100/19 में जेल जा चुका है.