फ्लाइ ओवरब्रिज को श्रीनगर तक विस्तार को लेकर मिले पूर्व सांसद
सीवान : शहरी क्षेत्र में आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित फ्लाइ ओवर ब्रिज को श्रीनगर स्थित दरोगा प्रसाद राय महाविद्यालय तक विस्तारित करने की मांग पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने विभाग से की है. इसको लेकर सोमवार को उन्होंने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन दिया है. […]
सीवान : शहरी क्षेत्र में आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित फ्लाइ ओवर ब्रिज को श्रीनगर स्थित दरोगा प्रसाद राय महाविद्यालय तक विस्तारित करने की मांग पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने विभाग से की है. इसको लेकर सोमवार को उन्होंने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन दिया है.
पूर्व सांसद ने कहा है तरवारा मोड़ से लेकर श्रीनगर तक जाम की समस्या बनी रहती है. इसको देखते हुए फ्लाइ ओवर ब्रिज को तरवारा मोड़ से गोपालगंज मोड़ की जगह श्रीनगर स्थित दरोगा राय महाविद्यालय तक विस्तारित करने की जरूरत है.
आवेदन में कहा है कि जानकारी मिली है कि तरवारा मोड़ से गोपालगंज मोड़ तक आरओबी सड़क ऊपरी पुल का निर्माण प्रक्रियाधीन है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम से डीपीआर बनाने की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में इसे दारोगा राय महाविद्यालय तक विस्तारित करने की जरूरत है. वहीं प्रधान सचिव से प्रस्तावित सड़क ऊपरी पथ को श्रीनगर तक विस्तारित करने के अलावा एक सिरा गोपालगंज की तरफ भी बनने की मांग की है.