दुर्घटना को दावत दे रहीं सड़क किनारे झाड़ियां

सीवान : एक तरफ जहां सरकार का ध्यान यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने पर है. वहीं दूसरी ओर कुछ छोटी-छोटी चीजें यात्रा को कष्टदायक बनाने के साथ ही यात्रियों की जान पर भी बन आती है. इसी कड़ी में सड़क किनारे झाड़ियों का उग आना भी है. इसको सीवान मैरवा मुख्य पथ के दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 3:53 AM

सीवान : एक तरफ जहां सरकार का ध्यान यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने पर है. वहीं दूसरी ओर कुछ छोटी-छोटी चीजें यात्रा को कष्टदायक बनाने के साथ ही यात्रियों की जान पर भी बन आती है. इसी कड़ी में सड़क किनारे झाड़ियों का उग आना भी है. इसको सीवान मैरवा मुख्य पथ के दोनों ओर आसानी से देखा जा सकता है. पहले जहां यह सड़क राज्य पथ के नाम से जाना जाता था, वहीं अब यह राष्ट्रीय राजमार्ग 227-ए, रामजानकी पथ के नाम से जाना जा रहा है.

हालात यह है कि मैरवा सहित गुठनी जाने के लिए शहर से निकलने के साथ ही झाड़ियों का सामना लोगों को करना पड़ जाता है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित भादा गांव के थोड़ी सी दूरी पर स्थित सिधवल मोड़ के पास से झाड़ियों का सिलसिला शुरू हो जाता है. अक्सर इस मोड़ पर झाड़ियों के चलते गाड़ियां दिखाई नहीं देती है. ऐसे ही हालात श्यामपुर बाजार से आगे है.
श्यमपुर बाजार से जीरादेई मोड़ तक झाड़ियां इतनी ज्यादा है कि लोग नीलगाय, जगली जानवर व सुअर के सड़क पर टपने से दुर्घटना ग्रस्त घायल हो जाते है. यहां अक्सर नीलगाय सड़क पर टप जाती है. ऐसे ही एक हादसे में सुर्यपुरा गांव निवासी संतोष गिरि गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं एक वर्ष पूर्व जीरादेई मोड़ के समीप नीलगाय टेंपो पर कूद पड़ी, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोटे आयी थी. इस हादसे में टेंपो पलट गयी थी.
इसी तरह जीरादेई मोड़ से विजयीपुर मोड़ और विजयीपुर मोड़ से नौतन मोड़ तक झाड़ियों से यात्रा के सुगमता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है. इतना ही नहीं अपराधी भी झाड़ियों में छुपकर किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. समाजसेवी श्रीनिवास यादव, पंडित पुरुषोत्तम पांडेय, जेपी सेनानी महात्मा भाई आदि ने डीएम से जिले के मुख्य पथों के दोनों तरफ उग आयी झाड़ियों के सफाई की मांग की है.
इस संबंध में नेशनल हाइवे ऑथोरिटी इंडिया सारण के सहायक अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि सड़क के मेंटेनेंस के लिए टेंडर निकाला गया था, परंतु अंतिम तिथि पांच अगस्त तक किसी ने निविदा नहीं डाला. दुबारा रीटेंडर निकालने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि टेंडर होने के बाद सड़क मेंटेनेंस में झाड़ियों की सफाई करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version