ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

दरौंदा : सीवन-छपरा मुख्य मार्ग स्थित दरौंदा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार के सुबह ट्रक के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. घटना की खबर सुनते ही थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भेजा. जहां चिंताजनक स्थिति को देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 1:49 AM

दरौंदा : सीवन-छपरा मुख्य मार्ग स्थित दरौंदा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार के सुबह ट्रक के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. घटना की खबर सुनते ही थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भेजा.

जहां चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडगा थाना क्षेत्र के मझमपुर निवासी झमाद शेख के 35 वर्षीय पुत्र जुबा शेख जो फेरी का काम करता था.
सारण जिला के रसूलपुर में किराये के मकान में रहता था. गुरुवार की सुबह साइकिल लेकर दरौंदा आने के क्रम में दरौंदा पेट्रोल पंप के समीप पीछे से पीछे से आ रही तेज गति से ट्रक से धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रक चालक ने और तेज गति से फरार हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया, जो सीवान जाने के दौरान घायल साइकिल सवार की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. घटना की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ हैं.

Next Article

Exit mobile version