सीवान : स्कूल में घुसकर शिक्षक को मार दी गोली, हालत गंभीर
सीवान : अपराधियों ने सोमवार की दोपहर करीब 12.40 बजे दरौंदा थाने के मड़सरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में घुसकर एक शिक्षक को गोली मार दी़ घायल शिक्षक को पीएचसी, महाराजगंज लाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया़ घायल की हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल के डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर […]
सीवान : अपराधियों ने सोमवार की दोपहर करीब 12.40 बजे दरौंदा थाने के मड़सरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में घुसकर एक शिक्षक को गोली मार दी़ घायल शिक्षक को पीएचसी, महाराजगंज लाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया़ घायल की हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल के डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल शिक्षक का नाम कन्हैया मिश्र है, जो सारण जिले के एकमा थाने के तिलकार छपया गांव निवासी जनक मिश्र के पुत्र हैं. घटना के संबंध में स्कूल के ही एक अन्य शिक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि बाइक से दो युवक आये़
एक युवक बाइक पर बैठा रहा और दूसरा स्कूल के भीतर आया़ इसके बाद पूछा कि तिरकार छपिया गांव के कन्हैया मिश्र शिक्षक कौन है. युवक को इशारे से बताया कि उस कक्षा में पढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह युवक उस कक्षा में गया तथा फायरिंग कर कन्हैया मिश्र को जख्मी कर दिया.