एसपी के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस पर अपराधियों ने की फायरिंग
सीवान : मंगलवार की देर जीबी नगर थाने के माधोपुर गांव में छापेमारी करने गये पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय तथा स्थानीय पुलिस पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कराना शुरू कर दी. पुलिस ने भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. पुलिस ने मौके से एक अपराधी को गिरफ्तार कर […]
सीवान : मंगलवार की देर जीबी नगर थाने के माधोपुर गांव में छापेमारी करने गये पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय तथा स्थानीय पुलिस पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कराना शुरू कर दी. पुलिस ने भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. पुलिस ने मौके से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि मंगलवार की रात एसपी नवीन चंद्र झा को गुप्त सूचना मिली कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी अपराधी गोलू सिंह अपने घर पर मौजूद है. इस सूचना के बाद एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. पुलिस ने उसके बाद घरों की तलाशी ली
पुलिस ने इस दौरान हथियार व दो बाइक को बरामद करते हुए माधोपुर गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ सीवान लेकर चली गयी. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में अपराधियों की छुपे होने की सूचना छापेमारी करने गयी. एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.