लक्ष्य योजना के तहत आरएडी ने बनायी योजना
सीवान : स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ एके गुप्ता ने गुरुवार को सदर अस्पताल में जिले के सभी प्रभारी मेडिकल अफसरों तथा स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ बैठक कर लक्ष्य योजना के तहत मरीजों को सेवा उपलब्ध कराने के संबंध में विचार विमर्श किया. इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल के सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों […]
सीवान : स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ एके गुप्ता ने गुरुवार को सदर अस्पताल में जिले के सभी प्रभारी मेडिकल अफसरों तथा स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ बैठक कर लक्ष्य योजना के तहत मरीजों को सेवा उपलब्ध कराने के संबंध में विचार विमर्श किया. इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल के सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा की.
केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ-शिशु मृत्यु दर में गिरावट लाने के लिए लक्ष्य योजना शुरू की गयी है. इसमें प्रदेश के जिला चिकित्सालय को शामिल किया गया है. योजना के अंतर्गत अस्पताल के प्रसव कक्ष, मेटरनिटी वार्ड, गायनी वार्ड, एसएनसीयू, कंगारू केयर वार्ड की चिकित्सा व्यवस्थाओं में गुणात्मक सुधार लाने की कवायद की जा रही है.
ऑपरेशन थिएटर रूम, एसएनसीयू में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण भी स्थापित किये जाने की योजना है. इस दौरान डॉ गुप्ता ने निर्माणाधीन एसएनसीयू, लेबर रुम, ओटी तथा वर्तमान पुराने एसएनसीयू को देखा. टीम ने प्रसूताओं से भी मिलकर प्रसव कक्ष में मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली.
सदर अस्पताल में साइनेज लगाने, ट्रायज एरिया का विकास करने, जैव अवशिष्ट का सही तरीके से निबटारा करने, प्रसव कक्ष में कॉपर-टी उपलब्ध कराने, चिकित्सक द्वारा समय-समय पर प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर प्रसूताओं की परेशानी को दूर करने, पीएचसी से रेफर होने वाली प्रसूता के सदर अस्पताल पहुंचने के पूर्व सूचना उपलब्ध कराकर सुरक्षित प्रसव कराने की पूरी तैयारी करने, स्टरलाइजेशन रूम में टेबल एवं पंजी रखने, मासिक बैठक करने, सदर अस्पताल के ए ग्रेड नर्स को प्रशिक्षित कराने एवं पंजी को व्यवस्थित कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के आॅपरेशन थिएटर एवं प्रसव कक्ष लक्ष्य कार्यक्रम के मानक के तहत व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. लक्ष्य योजना के तहत प्रमाणीकीकरण लेबर रूम, एसएनसीयू तथा ऑपरेशन थिएटर का नया निर्माण कराने की आवश्यकता है. पुराने भवन का अपग्रेड करना संभव नहीं है.
निर्माणाधीन एसएनसीयू भवन का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए विभाग के वरीय पदाधिकारियों से बात करने की बात कही गयी. स्थानीय पदाधिकारियों ने बताया कि 2011 से भवन का निर्माण शुरू हुआ है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि सीवान जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना उनका एकमात्र उद्देश्य है. सदर अस्पताल के लिए पांच सौ बेडों का भवन निर्माण कराने के संबंध उन्होंने कहा कि इस संबंध जगह की तलाश की जा रही है. मौके पर उपाधीक्षक डॉ एमके आलम, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीआइओ डॉ प्रमोद पांडे, सीडीओ डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ एमआर रंजन, डॉ इसरायल आदि उपस्थित थे.