26 से 30 अक्तूबर के बीच 15 दिन बैंक रहेंगे बंद

सीवान : इस त्योहारों की मौसम की शुरुआत हो रही है. इसी दौरान हड़ताल व छुट्टियों के कारण 26 सितंबर से बैंकों के बंद रहने का सिलसिला शुरू हो रहा है. इस कारण लोगो को कैश किल्लत की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. ऐसे में कहीं त्योहारों में पैसों का संकट उत्पन्न न हो जाये, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 6:01 AM

सीवान : इस त्योहारों की मौसम की शुरुआत हो रही है. इसी दौरान हड़ताल व छुट्टियों के कारण 26 सितंबर से बैंकों के बंद रहने का सिलसिला शुरू हो रहा है. इस कारण लोगो को कैश किल्लत की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. ऐसे में कहीं त्योहारों में पैसों का संकट उत्पन्न न हो जाये, इसके लिए पहले से पैसों का प्रबंध कर लें

जानकारी के मुताबिक, ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की घोषणा के बाद 26 व 27 सितंबर को बैंकर्स हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में ग्राहक जल्द बैंक से जुड़े अपने सारे काम निबटा लें और कैश भी हाथ में रखें. इसके आगे भी बैंक बंद रहने वाले हैं. 28 सितंबर को इस महीने का आखिरी शनिवार व 29 को रविवार होने के कारण बैंक में चार दिनों तक कोई काम नहीं होगा.

कैश की किल्लत से एटीएम पर पड़ेगा असर : ग्राहकों को जरूरत के हिसाब से कैश का इंतजाम करना होगा नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
बैंकों के लगातार बंद रहने का असर एटीएम पर भी पड़ने की संभावना है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. वैसे शहर की एटीएम में सामान्य दिनों में भी कई एटीएम में कैश नहीं रहता है और कैश के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है .
इन दिनों बंद रहेंगे बैंक
26 व 27 सितंबर – हड़ताल
28 सितंबर – चौथा शनिवार
29 सितंबर – रविवार
02 अक्तूबर – गांधी जयंती
06 अक्तूबर – रविवार
07 अक्तूबर – महानवमी
08 अक्तूबर – दशमी
12 अक्तूबर – दूसरा शनिवार
13 अक्तूबर – रविवार
20 अक्तूबर – रविवार
26 अक्तूबर – चौथा शनिवार
27 व 28 अक्तूबर – दीपावली
29 अक्तूबर – भाई दूज

Next Article

Exit mobile version