पोषण मेले में दी कुपोषण से बचाव की जानकारी

गोरेयाकोठी : गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय में बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण मेला का आयोजन किया गया. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यों की प्रदर्शनी लगायी गयी. लोगों को जागरूक किया गया कि केंद्रों से सुविधाएं उठाएं. इससे पूर्व पोषण मेले का उद्घाटन सीडीपीओ सुनीता कुमारी ने किया. सीडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि जब गर्भवती होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 5:04 AM

गोरेयाकोठी : गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय में बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण मेला का आयोजन किया गया. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यों की प्रदर्शनी लगायी गयी. लोगों को जागरूक किया गया कि केंद्रों से सुविधाएं उठाएं. इससे पूर्व पोषण मेले का उद्घाटन सीडीपीओ सुनीता कुमारी ने किया.

सीडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि जब गर्भवती होने का पता चले तो तुरंत अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाकर पंजीयन कराएं. ताकि समय-समय पर जांच की जाये और आयरन की गोली दी जा सके. मौके पर गोदभराई की रस्म अदायगी भी की गयी.
वहीं पोषण मेला के दौरान महिलाओं ने रंगोली व हरी सब्जियां, पोषण तत्व, प्रोटीन सहित कई तरह के स्टॉल लगाकर लोगों को यह समझाने का प्रयास किया कि ये सभी पोषण युक्त आहार को लेने से बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिल सकती है. बच्चे स्वस्थ हो सकते हैं. गर्भवती महिलाएं तंदुरूस्त एवं स्वस्थ रहकर स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, रीता देवी, मुन्नी खातून व इंद्रजीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहें

Next Article

Exit mobile version