एसडीओ कार्यालय पर लोगों ने किया हंगामा
सीवान : बुधवार की दोपहर में एक दर्जन से अधिक लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के समीप दोपहिया वाहन लगाये हुए थे. इसी दौरान एसडीओ संजीव कुमार पहुंचे और वाहनों में ताला लगवा दिया. इसके बाद सूचना मिलते ही कचहरी व अन्य विभागों में ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने यहां पहुंचकर प्रशासन के […]
सीवान : बुधवार की दोपहर में एक दर्जन से अधिक लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के समीप दोपहिया वाहन लगाये हुए थे. इसी दौरान एसडीओ संजीव कुमार पहुंचे और वाहनों में ताला लगवा दिया. इसके बाद सूचना मिलते ही कचहरी व अन्य विभागों में ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने यहां पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि अगर प्रशासन के द्वारा पार्किंग की व्यवस्था रहती तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती.
इधर ताला जड़ने के बाद एसडीओ ने विभागीय कर्मियों को जुर्माना लगाने का आदेश दे दिया. इसी के कारण लोगों में आक्रोश देखने को मिला.