गंडक नहर बांध में तेज बहाव की सूचना पर पहुंचे एसडीओ

लकड़ीनवीगंज : लकड़ी नवीगंज प्रखंड के मुस्सेपुर गंडक नहर के उत्तर दिशा के बांध में सुराग हो जाने से पानी तेज रफ्तार में बहने लगा. बहाव को देखकर गांव के घबराए लोग सड़क पर आ गए. आनन-फानन में इसकी सूचना जिला पार्षद को दिया. पार्षद ने गंडक विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम को सुचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 1:03 AM

लकड़ीनवीगंज : लकड़ी नवीगंज प्रखंड के मुस्सेपुर गंडक नहर के उत्तर दिशा के बांध में सुराग हो जाने से पानी तेज रफ्तार में बहने लगा. बहाव को देखकर गांव के घबराए लोग सड़क पर आ गए. आनन-फानन में इसकी सूचना जिला पार्षद को दिया. पार्षद ने गंडक विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम को सुचित किया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में गंडक नहर विभाग के एसडीओ सहायक क्लर्क नीरज कुमार मौके पर पहुंच गये और तेज रफ्तार में जल के स्राव को रोकने के लिए व्यवस्था में जुट गये.

देखते ही देखते दो घंटे बाद बहते जल पर काबू गंडक विभाग के कर्मियों के बदौलत पा लिया गया. ग्रामीण मोतीलाल प्रसाद व मुखिया पति मनोज कुमार सिंह का कहना था कि अगर हम लोग जागरूक नहीं होते और विभाग तत्परता नहीं दिखाता तो आज सैकड़ों एकड़ में लगी फसल व दर्जनों घर जलमग्न हो जाता.

Next Article

Exit mobile version