जदयू से अजय, तो राजद से उमेश ने भरा पर्चा

सीवान : दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के तहत नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को राजद, जदयू, भाकपा माले, भाकपा सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. बारिश के बीच सभी उम्मीदवारों के समर्थक कचहरी रोड में ही बैरियर के समीप रोक दिये गये थे. नामांकन कराने के लिए केवल उम्मीदवार व समर्थकों को निर्वाची पदाधिकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 12:58 AM

सीवान : दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के तहत नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को राजद, जदयू, भाकपा माले, भाकपा सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.

बारिश के बीच सभी उम्मीदवारों के समर्थक कचहरी रोड में ही बैरियर के समीप रोक दिये गये थे. नामांकन कराने के लिए केवल उम्मीदवार व समर्थकों को निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में जाने की अनुमति दी जा रही थी. अंतिम दिन नामांकन को ले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी थी.
जैसे ही राजद व जदयू के उम्मीदवार नामांकन कराने आये की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने सदर एसडीओ संजीव कुमार पहुंचे थे. नामांकन भरने वाले अभ्यर्थी परिसर के हेल्प डेस्क पर फॉर्म की जांच कराने के बाद अंदर निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी सुनील कुमार के पास प्रवेश कर रहे थे.
दरौंदा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी सुनील कुमार के समक्ष जदयू के अजय कुमार सिंह चार सेट, राजद के उमेश कुमार सिंह चार सेट, भाकपा माले के जयशंकर पंडित दो सेट, भाकपा के भरत सिंह दो सेट सहित निर्दलीय शारदा रमण द्विवेदी, शैलेंद्र यादव, दीपक मिश्रा, दीपक कुमार जयसवाल ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कराया है. इसके पूर्व शनिवार को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था. जिसमें निर्दलीय कर्णजीत सिंह, विजय कुमार सिंह व संजय कुमार प्रजापति ने नामांकन दाखिल कराया था.
वहीं नामांकन के अंतिम दिन कागजात पूरा नहीं होने के कारण घोड़ा से आये नामांकन कराने अशुतोष भरद्वाज का नामांकन नहीं हो सका. निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि एक अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. तीन अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version