लखनऊ में संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, कोहराम

भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के सागर सुल्तानपुर गांव के रामजी राम के 38 वर्षीय पुत्र नरेश राम की लखनऊ के मरियाव थाना क्षेत्र के साठ फिटा रोड स्थित किराये के मकान में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. घटना सात अक्तूबर की शाम सात बजे की बतायी जा रही है. इस घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 1:10 AM

भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के सागर सुल्तानपुर गांव के रामजी राम के 38 वर्षीय पुत्र नरेश राम की लखनऊ के मरियाव थाना क्षेत्र के साठ फिटा रोड स्थित किराये के मकान में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. घटना सात अक्तूबर की शाम सात बजे की बतायी जा रही है. इस घटना के संबंध में मृतक के भाई मुन्ना राम ने बताया कि मैं काम कर के अपने किराये के मकान पर आया तो देखा कि भाई सोये हुए हैं.

सोते देख मैंने उनको जगाने की कोशिश की लेकिन नहीं जगे. जब नहीं जगे तो रोते हुए बाहर निकला तभी गांव के ही ठेकेदार शंकर पंडित व मुर्तूजा आलम उर्फ ढोंढा के सहयोग से गांधी मेमोरिय अस्पताल लेकर गया. जहां पर गांव के दोनों लोगों ने गेट के सामने उन्हें रख कर फरार हो गये. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस घटनाक्रम के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही ठेकेदार शंकर पंडित व मुर्तूजा आलम उर्फ ढोंढा से पैसे के लिए विवाद हुआ था, जिसके कारण भाई की हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक छठ पूजा में घर जाने के लिए ठेकेदार शंकर पंडित से बकाया पैसे की मांग की थी, जिससे दोनों के बीच तू-तू, मैं- मैं हुई थी. इसी विवाद में भाई की हत्या की जाने की आशंका जतायी है. वहीं लखनऊ पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर छोड़ दिया है.
चार माह पहले गांव से गया था लखनऊ कमाने के लिए : मृत युवक चार माह पहले ही कमाने के लिए लखनऊ गया था. वह लखनऊ में गांव के ही ठेकेदार के साथ किराये भवन में रहकर निर्माण का कार्य करता था. इसके साथ इनका भाई मुन्ना राम भी काम करता था. मृतक अपने पीछे पत्नी सीमा देवी, चार बच्चे व माता-पिता को छोड़ गया. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत एक गंभीर
मैरवा. थाना क्षेत्र के सकरा के युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी है. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक की मौत की सूचना के बाद घर मे कोहराम मच गया. मृतक लक्ष्मी प्रसाद का 30 वर्षीय देवेंद्र कुमार है.
वहीं गंभीर युवक सुलतान है. घटना के क्रम में बताया जाता है कि विदेश जाने के लिए टेस्ट देने के लिए भाटपार रानी जा रहा था. जो यूपी के खामपार के मदनचक के समीप बाइक के आमने- सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसमें एक अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरे युवक को रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version