थाने के समीप हमलावरों ने छह लोगों को किया घायल
सीवान : नौतन थाना से सटे पुलिस के नाक नीचे दर्जनों अज्ञात हमलावारों ने लाठी, डंडा, रॉड एवं हॉकी स्टिक से बुधवार को अपराह्न में हमला बोल आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने चार हमलावरों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा. लेकिन पुलिस द्वारा कुछ हमलावरों को छोड़ […]
सीवान : नौतन थाना से सटे पुलिस के नाक नीचे दर्जनों अज्ञात हमलावारों ने लाठी, डंडा, रॉड एवं हॉकी स्टिक से बुधवार को अपराह्न में हमला बोल आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने चार हमलावरों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा. लेकिन पुलिस द्वारा कुछ हमलावरों को छोड़ दिये जाने पर स्थानीय लोग भड़क गये तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना- प्रदर्शन करने लगे.
इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम को भी कुछ देर के लिए रोक दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लाठी, डंडा, रॉड एवं हॉकी स्टिक से लैस होकर हमलावर बाइक से बाजार में पहुंचे.
उसके बाद वहां से पैदल थाने के सटे स्थानीय मुखिया के मार्केट में घुस कर मुखिया के भतीजा विशाल प्रसाद, किराना दुकानदार अनिल प्रसाद, किताब दुकानदार विक्की प्रसाद सहित आधा दर्जन दुकानदारों मारपीट कर घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इधर हमला कर भाग रहे चार हमलवारों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
इसमें से कुछ हमलवारों को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया तो फिर स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय मुखिया कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए थानाप्रभारी को मुअत्तल करने की मांग करने लगे. मदन मोड़ के पास मेन रोड जाम कर धरना पर लोग बैठ गये.
मैरवा पुलिस इंस्पेक्टर व मैरवा थानाप्रभारी के समझाने के बाद माहौल कुछ शांत हुआ. इसी बीच अंचलाधिकारी रवींद्र मिश्र ने विरोध प्रदर्शन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई ने करने की बात कह दिया. इससे और माहौल उत्तेजित हो गया और अंचलाधिकारी पर विरोध प्रदर्शन करनेवाले टूट पड़े. किसी तरह पुलिस प्रशासन अंचल अधिकारी को अपने सुरक्षा में लेते हुए अंचल कार्यालय लायी.
परंतु विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग अंचल कार्यालय पर भी पहुंच गये और अंचल कार्यालय में घुस कर सीओ हमला करने पर लोग उतारू हो गये. समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी पुलिस प्रशासन के बीच बातचीत चल रही थी.
हंगामा देख विसर्जन का मेला देखने आये लोग हंगामे के डर से भाग गये. समाचार लिखे जाने तक मूर्ति विसर्जन प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम रुका हुआ था.