हमें जीत दिलाएं, नौजवानों की बेरोजगारी करेंगे दूर : तेजस्वी
सिसवन : केंद्र व राज्य में मौजूद डबल इंजन की सरकार ने देश व बिहार में विकास करने की बात कही थी, लेकिन स्थित ऐसी है कि एक इंजन अपराध में तो दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में संलिप्त है. दोनों पार्टी आपस में लड़ रही है. यह बातें दरौंदा विधानसभा उपचुनाव को ले चैनपुर बाजार में […]
सिसवन : केंद्र व राज्य में मौजूद डबल इंजन की सरकार ने देश व बिहार में विकास करने की बात कही थी, लेकिन स्थित ऐसी है कि एक इंजन अपराध में तो दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में संलिप्त है. दोनों पार्टी आपस में लड़ रही है. यह बातें दरौंदा विधानसभा उपचुनाव को ले चैनपुर बाजार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही. तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश में नौजवानों को बेरोजगार से दूर रखा जा रहा है.
बेरोजगारी पैदा की जा रही है, और जात-धर्म में बांटा जा रहा है. लोगों को धर्म के नाम साजिश के तहत लड़ाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता को साजिश के तहत विरोधियों ने जेल में भरने का काम किया और बिहार में चल रहे डबल इंजन के सरकार ने जनता को मौके-मौके पर धोखा देने का काम किया.
नौजवानों को बेरोजगार करने का काम किया और हर समाज के दलित व तबके समाज के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से दूर रखा. उन्होंने कहा कि आप सब के बीच आया हूं. आप हमें जीत दिलाएं. वादा करता हूं कि नौजवानों की बेरोजगारी को दूर करेंगे.
सभा को संबोधित करने वालों में विप के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, अवध बिहारी चौधरी, विधायक सत्यदेव सिंह, हरिशंकर यादव, नेमुतुल्लाह, जदयू प्रत्याशी उमेश सिंह, मुंद्रिका राय, जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, विक्रम कुंवर, इंद्रदेव प्रसाद, रणधीर सिंह, जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह, लीलावती गिरी, रेणु देवी, ओसिहर यादव, अजय चौहान, मुन्ना शाही, हरेंद्र सिंह पटेल, चंद्रिका राम, लालबाबू यादव, बाबूद्दीन आजाद, चंद्रमा पासवान, प्रदुमन राय, रिजवान खान, बबलू अंसारी, शमीम अहमद सहित दर्जनों लोग मंच पर विराजमान थे.
राजद चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन : हसनपुरा. 109 दारौंदा विधान सभा के अंतर्गत हसनपुरा स्थित स्टैंड में बुधवार को राजद प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह का चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी व राजद जिला अध्यक्ष परमात्मा राम व अन्य ने फीता काटकर किया.
मौके पर जयप्रकाश यादव, कांग्रेस जिला महासचिव इरफान अहमद, राजद प्रदेश सचिव अश्वत्थामा यादव, प्रखंड अध्यक्ष जावेद अली, वशीष्ठ यादव, खुर्शेद अहमद, अखिलेश यादव, बबलू, शमीम अहमद, अनिल यादव, मुश्ताक अहमद, जब्बार अली सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे.