शहर में रखे जायेंगे 300 डस्टबीन

महाराजगंज : शहर को स्वच्छ बनाने के लिए स्थानीय नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों में 300 सौ फाइबर डस्टबीन रखे जायेंगे. इनको वार्डों में लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके साथ संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग को ब्लीचिंग पाउडर व अन्य दवाइयों का भी छिड़काव कराने के लिए पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 1:25 AM

महाराजगंज : शहर को स्वच्छ बनाने के लिए स्थानीय नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों में 300 सौ फाइबर डस्टबीन रखे जायेंगे. इनको वार्डों में लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके साथ संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग को ब्लीचिंग पाउडर व अन्य दवाइयों का भी छिड़काव कराने के लिए पत्र निर्गत किया जायेगा.

शहर में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था ठीक न होने से जगह-जगह फैलने वाले कचरे की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की नगर पंचायत ने योजना तैयार की है.इसके साथ शहर की सूरत संवारने के लिए कूड़ेदान लगाये जा रहे हैं. शहर को साफ-सफाई की व्यवस्था बढ़ाने के लिए 300 बड़े कूड़ेदान लगाये जाने की कवायद शुरू है. सूखा व गीला कचरा रखने के लिए मोहल्लों में 300 स्थानों पर फाइवर डस्टबीन लगाये जा रहे हैं.
नगर पंचायत क्षेत्र में सूखा व गीला कूड़ा कलेक्ट किया जा रहा है. संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है .
अरविंद कुमार सिंह, इओ, नपं, महाराजगंज
बोले नपं अध्यक्ष
शहर के वार्डों में कूड़ेदान रखवाए जा रहे हैं. लोगों से सूखा व गीला कूड़ा डस्टबीन रखने की अपील की जा रही है. अभी दो शिफ्ट में सफाई हो रही है. विशेष अभियान के तहत नगर पंचायत में सफाई करायी जा रही है. संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए चिह्नित स्थानों पर दवा छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है.
मंजू देवी, अध्यक्षा, नपं महाराजगंज

Next Article

Exit mobile version