महिला की हत्या के मामले में एसएफएल की टीम ने की जांच

सीवान : नगर थाने के आंबेडकर नगर पटवा टोली मुहल्ले में बुधवार को हुई एक वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल की जांच टीम जांच करने पहुंची. टीम के सदस्यों ने घर के कई स्थानों से जांच के लिए नमूने लिए तथा करीब दो घंटे तक महिला के कमरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 1:26 AM

सीवान : नगर थाने के आंबेडकर नगर पटवा टोली मुहल्ले में बुधवार को हुई एक वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल की जांच टीम जांच करने पहुंची. टीम के सदस्यों ने घर के कई स्थानों से जांच के लिए नमूने लिए तथा करीब दो घंटे तक महिला के कमरे की सुक्ष्म तरीके से जांच किया.

घर में रखे एक-एक समान को जांच टीम के पदाधिकारियों से बारकी से देखा तथा कुछ सबूत जुटाने का प्रयास की. टीम के सदस्यों ने घटना स्थल से महिला के खून का सैंपल भी इकट्ठा किया. जांच टीम ने ग्राउंड फ्लोर से लेकर ऊपरी मंजिल तक पुत्र व पतोहु के कमरे की भी जांच किया.
पुत्र को पूछताछ के लिए पुलिस ने फिर बुलाया थाना : जांच टीम के वापस जाने के बाद नगर थाने की पुलिस ने पुत्र संजय राम को पुन: पूछताछ के लिए नगर थाना बुलाया. महिला की दिन दहाड़े घर में घुस कर अपराधियों द्वारा हत्या करना पुलिस के लिए चुनौती बना है. इस मामले की पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा स्वयं मॉनीटरिंग कर रहें है.
लोगों को यह बात गले नहीं उतर रही है कि घनी बस्ती वाले इस मोहल्लें में अपराधी महिला की हत्या रॉड से मारकर कर दिया तथा आसपास के लोगों को घटना की जानकारी तत्काल नहीं हो सकी. पुलिस यह समझ नहीं पा रही है कि संक्रामक बीमारी से ग्रसित वृद्ध महिला की हत्या करने के पीछे अपराधियों की क्या मंशा थी ?

Next Article

Exit mobile version