उपचुनाव : तेजस्वी ने सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान, कहा- गरीब नौजवानों की नहीं मिला रोजगार
सीवान : लोग कहते थे कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होगी, तो बिहार में विकास की गंगा बहेगी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. अब क्या होगा? चार सालों में चार सरकारें बदलीं. शायद ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमारे ‘पलटू चाचा’ ने ठगा नहीं. हमारे चाचा को पहले सांसद पति अपराधी दिखते थे, लेकिन […]
सीवान : लोग कहते थे कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होगी, तो बिहार में विकास की गंगा बहेगी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. अब क्या होगा? चार सालों में चार सरकारें बदलीं. शायद ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमारे ‘पलटू चाचा’ ने ठगा नहीं. हमारे चाचा को पहले सांसद पति अपराधी दिखते थे, लेकिन अब गांधी वादी दिख रहे है. नौजवानों को रोजगार चाहिए तो आपलोग आरजेडी को वोट दीजिये. हम बेरोजगारी दूर करेगें. उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को हसनपुरा प्रखंड के सहुली स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में दारौंदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
तेजस्वी यादव ने कहा कि कहते है कि बिहार में शराबबंदी हुई है. बल्कि, शराब की होम डिलिवरी हो रही है. दो सौ रुपये का शराब 12 सौ रुपये में बिकता है. पुलिस पैसा वसूली करने में लगी हुई है. कहते हैं कि बिहार में गरीबी है, तो इसके जिम्मेवार भी स्वयं हैं. इसलिए कि 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. बिहार में बड़े-बड़े घोटाले किये गये, जिसका नेतृत्व ‘कुर्सी कुमार’ ने किया. पिछले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जो आरजेडी प्रत्याशी को भारी मतों से जनता जीत दिला रही थी. लेकिन, सांप्रदायिक शक्तियों ने इवीएम का चक्रव्यूह रच कर हराने का काम किया. सिंचाई, रोजगार, शिक्षा, सड़क, पानी सहित सभी मूलभूत विकास करने का वादा कर भोली-भाली जनता को धोखा दिया. जनता कभी माफ नहीं करेगी. इसका मुंहतोड़ जबाव उप चुनाव में देगी. सभा की अध्यक्षता व संचालन राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने किया.सभा को पूर्व उप सभा पति सलीम परवेज, आरजेडी नेत्री हिना शहाब, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी सहित कई लोगों ने संबोधित किया.