अमनौर : शराब अड्डे पर छापेमारी करने गयी पुलिस के साथ मारपीट करने को लेकर अमनौर थाने में 27 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं इस मामले में 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटना मंगलवार की देर शाम की बतायी जाती है. पुलिसकर्मियों पर हमला की सूचना के बाद अमनौर, मढ़ौरा, मकेर, तरैया व भेल्दी थाना पुलिस के साथ दो दर्जन से अधिक जवानों ने मंगलवार की रात छापेमारी कर पंद्रह लोगों को गिरफ्तार किया.
Advertisement
पुलिस पर हमला मामले में 15 लोग हुए गिरफ्तार
अमनौर : शराब अड्डे पर छापेमारी करने गयी पुलिस के साथ मारपीट करने को लेकर अमनौर थाने में 27 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं इस मामले में 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटना मंगलवार की देर शाम की बतायी जाती है. पुलिसकर्मियों पर हमला की सूचना […]
इस मामले में अमनौर थाने के एएसआइ घनश्याम सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मंगलवार की संध्या गश्ती के दौरान सूचना मिली कि स्थानीय रामजानकी मंदिर मठिया के आसपास कुछ लोग शराब पी रहे है. इसका सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ वहां पहुंचा. जहां पुलिस को देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया. दर्ज प्राथमिकी में 27 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
मेरे व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज, मारपीट, पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त व हथियार छीनने का प्रयास किया गया. किसी तरह पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचा वहां से भागना पड़ा. अमनौर पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक पंद्रह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ यूपी और दूसरे जिले के भी लोग बताये गये है. बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement