profilePicture

जिले में डेंगू का कहर, दो पुलिसकर्मी बीमार

सीवान / जिले में डेंगू के बढ़ते हैं प्रकोप को देखते हुए विभाग अलर्ट हुआ है. जिसके बाद शहर के अलग-अलग मोहल्लों में कैंप लगाये जाने की तैयारी जोरों पर है. इसी दौरान मंगलवार को शहर के दक्षिण टोला मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया गया है. विभाग के आंकड़ों में अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 4:55 AM

सीवान / जिले में डेंगू के बढ़ते हैं प्रकोप को देखते हुए विभाग अलर्ट हुआ है. जिसके बाद शहर के अलग-अलग मोहल्लों में कैंप लगाये जाने की तैयारी जोरों पर है. इसी दौरान मंगलवार को शहर के दक्षिण टोला मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया गया है.

विभाग के आंकड़ों में अब तक 30 से पार मरीजों की संख्या होने के कारण विभाग द्वारा शहर के अलग-अलग मोहल्लों में जांच शिविर कराने का निर्णय लिया गया है. बताते चलें कि वर्ष 2018 में भी सितंबर माह से डेंगू का प्रकोप बढ़कर इस कदर हो गया था कि आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
सुबह 10 से लेकर 3 बजे तक कैंप में कुल 19 लोगों को डॉक्टरों ने देखा. जिसमें चार लोगों के ब्लड सैंपल लिए गये. डॉक्टर नेसार अहमद ने बताया कि जांच शिविर में वैसे लोग आये थे जिन्हें बुखार था, बुखार होने व ठीक हो जाने की शिकायत थी. यहां मरीजों को उचित परामर्श के साथ-साथ दवाओं की भी वितरण किया गया.
जांच के अलावा विभाग द्वारा मुहल्लों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. साथ ही साथ प्रचार-प्रसार के माध्यम से भी बीमारी से बचाव और इसके लक्षणों को आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस दौरान कैंप में डॉक्टर नेसार अहमद, डॉ संजय कुमार, लाडली खातून, यज्ञ शर्मा, कृष्ण मोहन प्रसाद, जावेद मियांदाद, प्रीति आनंद, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version