नहीं मिल रहा लोगों को नल का जल, किया प्रदर्शन
भगवानपुर हाट : प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बीते दो माह से लोगों को नल का जल नहीं मिल रहा है. पानी नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को जल मीनार के पास पहुंच कर पानी के लिए प्रदर्शन किया. निर्माण कार्यों में हुई धांधली के कारण अपने निर्माण […]
भगवानपुर हाट : प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बीते दो माह से लोगों को नल का जल नहीं मिल रहा है. पानी नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को जल मीनार के पास पहुंच कर पानी के लिए प्रदर्शन किया.
निर्माण कार्यों में हुई धांधली के कारण अपने निर्माण कार्य के कुछ माह बाद ही धरातल पर फेल नजर होता दिखाई दे रहा है. वहीं जानकारों का मानना है अभी नल जल योजना के मापी पुस्तिका भी फाइनल नहीं हुआ है. जल मीनार के पास पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बीते दो माह से हमलोगों को नल का जल नहीं मिल रहा है.
पानी की सप्लाई के लिए बिछाये गये पाइप में लीकेज होने के कारण लोगों को स्वच्छ जल नसीब नहीं हो रहा है.पाइप लीकेज इस लिए हो रहा है कि पाइप को मानक अनुसार मिट्टी में नहीं डाला गया है. पानी के लिए प्रदर्शन करने वालों में शामिल अमितेश कुमार ने बताया कि इस नल जल के निर्माण में मुखिया, वार्ड व पंचायत सचिव के मिली भगत से इसके निर्माण में बहुत ही निम्न कोटि के सामान को लगाया गया है.
जिसका नतीजा हुआ कि लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. जबकि भूषण झा, अवध किशोर सिंह, सचिन कुमार, सुनील कुमार व प्रदीप कुमार ने बताया कि खराब नल जल को चालू कराने के लिए कई बार हमलोगों ने मुखिया व वार्ड से शिकायत किया है, लेकिन कोई गांव की जनता के बात को सुनने को तैयार नहीं है. मुखिया का कहना है कि पाइप के ज्वाइंट स्थल पर लीकेज के कारण ऐसा हुआ है. जिसे ठीक कराने के लिए ठेकेदार को कहा गया है.