संघमित्रा स्कूल के बच्चों ने सीखे सलाद मेकिंग के गुर
सीवान : संघमित्रा पब्लिक स्कूल में वर्ग नर्सरी से पांचर्वी वर्ग तक के छात्र-छात्राओं द्वारा सलाद मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बच्चों ने प्रकार के सब्जी-सलाद एवं फल सलाद बनाया. विद्यालय की प्राचार्य नबोनीता घोष ने कहा कि ऐसे-ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को सब्जी एवं फल के महत्व का पता चलता है. जिससे उनको फल […]
सीवान : संघमित्रा पब्लिक स्कूल में वर्ग नर्सरी से पांचर्वी वर्ग तक के छात्र-छात्राओं द्वारा सलाद मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बच्चों ने प्रकार के सब्जी-सलाद एवं फल सलाद बनाया. विद्यालय की प्राचार्य नबोनीता घोष ने कहा कि ऐसे-ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को सब्जी एवं फल के महत्व का पता चलता है.
जिससे उनको फल एवं सब्जी के विषय में जानकारी मिलती है कि किस सब्जी में विटामिन ए और सी पाया जाता है. किसमें कितना लवण और पानी है. विद्यालय के सचिव सह अधिवक्ता मणीश प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का बहुमुखी विकास होता है.